28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैसा लेकर एक आवास पर दो लोगों को बना दिया दावेदार

भभुआ : चैनपुर प्रखंड की इसियां पंचायत के आवास सहायक पर एक ही आवास पर दो-दो लोगों का पैसा लेकर जियो टैग करके किस्त का भुगतान कराने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर इसिया पंचायत के ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से जांच कराने की व कार्रवाई करने की मांग की है. इधर इस संबंध […]

भभुआ : चैनपुर प्रखंड की इसियां पंचायत के आवास सहायक पर एक ही आवास पर दो-दो लोगों का पैसा लेकर जियो टैग करके किस्त का भुगतान कराने का आरोप लगाया गया है. इसे लेकर इसिया पंचायत के ग्रामीणों द्वारा जिला प्रशासन से जांच कराने की व कार्रवाई करने की मांग की है.

इधर इस संबंध में उप विकास आयुक्त को इसिया पंचायत के ग्रामीण जनता के नाम से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि ग्राम पंचायत के आवास सहायक द्वारा घर नहीं बनने पर भी पैसा लेकर एक ही घर के दो व्यक्तियों का जियो टैगिंग करके तीसरी किस्त की राशि भेज दी जा रही है. आवेदन में कहा गया है कि पंचायत इसियां के बिहारी बिंद एवं चुन्नी देवी को लाभ मिला है. लेकिन, बिहारी बिंद के द्वारा घर नहीं बनाये जाने पर भी आवास सहायक द्वारा पैसा लेकर दूसरे के घर का फोटो खींच कर तीसरी किस्त की राशि भेजी गयी है.
उक्त घर का भी काम दूसरे लेंथ तक ही कराया गया है, लेकिन पूरा पैसा भेज दिया गया है. वहीं इसी पंचायत में जमुना बिंद, राजू राम, मुवक्किल खां, आशा देवी जैसे बहुत से लाभुक हैं, जिनका आवास भी दूसरा लेंथ तक तैयार है. लेकिन, उन्हें राशि नहीं दी जा रही है. क्योंकि इन लोगों द्वारा आवास सहायक को पैसा नहीं दिया गया है. इधर, इस मामले में पूछे जाने पर उप विकास आयुक्त कृष्ण कुमार गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच करायी जायेगी, जो दोषी पाये जायेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें