कर्मनाशा : दुर्गावती क्षेत्रों में जीटी रोड से होकर धड़ल्ले से मवेशियों की तस्करी हो रही है. हाइवे पर से मवेशी तस्कर आराम से बिहार सहित पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. मवेशी तस्करों के लिए दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित कुल्हड़िया रेलवे फाटक सबसे आसान जरिया मवेशियों की तस्करी के लिए है.
Advertisement
जीटी रोड से मवेशियों की हो रही तस्करी
कर्मनाशा : दुर्गावती क्षेत्रों में जीटी रोड से होकर धड़ल्ले से मवेशियों की तस्करी हो रही है. हाइवे पर से मवेशी तस्कर आराम से बिहार सहित पश्चिम बंगाल में मवेशियों की तस्करी कर रहे हैं. मवेशी तस्करों के लिए दुर्गावती थाना क्षेत्र स्थित कुल्हड़िया रेलवे फाटक सबसे आसान जरिया मवेशियों की तस्करी के लिए है. […]
इस फाटक से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में पिकअप से जानवर लोड कर भेजे जाते हैं. मवेशी तस्करी इस फाटक को सेफ जोन मान कर आराम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर रहे हैं. वाहनों में मवेशियों को काफी काफी क्रूरता पूर्वक ले जाया जाता है. एक वाहन में क्षमता से ज्यादा मवेशी लदे होते हैं.
उनके लिए न तो चारे की व्यवस्था रहती है और न ही पीने के पानी की. रास्ते में वाहनों को आराम से सड़क पर गुजारने के लिए मोबाइल पर सूचना का आदान-प्रदान एजेंटों की ओर से किया जाता है. मवेशियों की तस्करी के लिए एजेंटों का एक बड़ा समूह काम करता है.
पुलिस इस मामले में अनजान बनी हुई है. पुलिस से पूछे जाने पर ये बात कहती है कि सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. लेकिन, सच्चाई यह है कि दुर्गावती क्षेत्र में पशु तस्करी कर्मनाशा चांद नहर पथ, दुर्गावती ककरैत पथ दुर्गावती खरगावां पथ नौबतपुर से जीटी रोड होकर धड़ल्ले से जारी है. मवेशी तस्कर की ओर से पकड़ में न आ सके पिकअप इसके लिए पिकअप का रजिस्ट्रेशन नंबर मिटा दिया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement