भभुआ नगर : लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो. साथ ही ताड़ी की बिक्री ना हो इसके लिए उत्पाद विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा. वहीं सुबह के 10 बजे दिन के बाद जिले में अगर ताड़ी बेचते या पीते हुए कोई पकड़ा जायेगा, उस पर मद्य निषेध नियमावली के तहत मुकदमा दर्ज किया जायेगा.
Advertisement
ताड़ी बेचनेवालों पर उत्पाद विभाग करेगा कार्रवाई
भभुआ नगर : लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो. साथ ही ताड़ी की बिक्री ना हो इसके लिए उत्पाद विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा. वहीं सुबह के 10 बजे दिन के बाद जिले में अगर ताड़ी बेचते या पीते हुए कोई पकड़ा जायेगा, उस पर मद्य निषेध नियमावली के तहत […]
उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब के साथ-साथ ताड़ी बिक्री पर भी उत्पाद विभाग की टीम द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा. इसके लिए टीम का भी गठन किया गया है, जो लगातार जिले के सभी जगहों पर सर्च अभियान चलायेगी व ताड़ी बेचते या पीते पकड़े जाते हैं, तो उनके ऊपर कार्रवाई होगी.
हालांकि अभी तक डेढ़ सौ लोगों द्वारा नीरा के लाइसेंस के लिए आवेदन दिया गया है. वहीं, 60 लोगों द्वारा अपने लाइसेंस का रिन्युअल कराया गया है.
हालांकि, 2017 में जब शराबबंदी हुई थी व ताड़ी बेचने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था, उस समय जिले के 350 लोगों द्वारा आवेदन कर नीरा बेचने का लाइसेंस लिया गया था. इसके बाद 2018 में 300 लोगों द्वारा नीरा बेचने का लाइसेंस लिया गया. हालांकि 2019 में अभी तक केवल 60 लोगों ने अपने लाइसेंस का रिन्युअल कराया है.
जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया कि नीरा के लाइसेंस लिए 210 लोगों द्वारा आवेदन दिया गया है. वहीं, लगातार अधिकारियों की टीम गठन पर ताड़ी पीनेवाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है अभी तक चार लोग ताड़ी पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. वहीं लोकसभा चुनाव को देखते हुए विभाग द्वारा विशेष अभियान चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement