Advertisement
डीएम व एसपी ने अधिकारियों के साथ की बैठक, चुनाव में गड़बड़ी फैलानेवालों को सेक्टर मजिस्ट्रेट करें चिह्नित
भभुआ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, पानी, रोशनी, शौचालय का भौतिक सत्यापन करने के बाद नियमित रूप से प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करायेंगे,जब तक सभी मतदान केंद्रों पर उक्त सुविधा उपलब्ध ना हो जाये. उक्त बातें जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व […]
भभुआ : आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी सभी मतदान केंद्रों पर रैंप, पानी, रोशनी, शौचालय का भौतिक सत्यापन करने के बाद नियमित रूप से प्रतिवेदन विभाग को उपलब्ध करायेंगे,जब तक सभी मतदान केंद्रों पर उक्त सुविधा उपलब्ध ना हो जाये. उक्त बातें जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी व एसपी दिलनवाज अहमद ने बुधवार को लिच्छवी भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेट व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले आयोजित बैठक के दौरान कहीं.
साथ ही डीएम ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों विशेषकर नये मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहां मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापम प्रचार प्रसार करें. ताकि, मतदाता मतदान के प्रति जागरूक हो. वहीं, संपत्ति विरूपण अनाधिकृत वाहनों का परिचालन, सार्वजनिक संपत्ति, सरकारी वाहनों व सरकारी सेवकों के दुरुपयोग पर नियमित प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं.
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से इवीएम का प्रचार-प्रसार व चुनाव संबंधी जानकारी के लिए खुले गये हेल्पलाइन का जानकारी मतदाताओं तक पहुंचा है.
चुनाव के लिए बनाये गये बूथों का नजरी नक्शा बनाएं व बाहुबल जाति आधारित अन्य कारकों से या किसी व्यक्ति से क्षेत्र के मतदाता प्रभावित ना हो, जिसकी त्वरित सूचना विभाग को उपलब्ध कराएं. मतदाताओं के बीच बिना भय का शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए उनमें विश्वास जगाने के लिए नियमित कार्य करें.
डीएम-एसपी ने बैठक के दौरान निर्देश दिया कि वैसे लोगों को पहचान कर चिह्नित करें, जो धनबल, बाहुबल, जाति एवं अन्य तरीकों से मतदान को प्रभावित करते हैं. उन्हें चिह्नित कर उनके विरुद्ध नियमानुकूल कार्रवाई करने के लिए पत्र समर्पित करें.
वहीं जिले में जो मतदान केंद्र क्रिटिकल यानी संवेदनशील व अति संवेदनशील हो, उन्हें चिह्नित कर विभाग को सूचित करें. चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन करने वाले लोगों पर त्वरित कार्रवाई करें व लगातार चिह्नित करें कि कोई भी व्यक्ति आचार संहिता का उल्लंघन नहीं कर रहा है. बैठक में जिले के सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट, सभी कोषांग पदाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement