Advertisement
एसडीपीओ के नेतृत्व में किया गया था टीम का गठन, एसपी ने दी जानकारी
भभुआ सदर : अपराधी कितना भी चालाक क्यूं न हो, अगर पुलिस अपने पर आ जाये तो वैसे अपराधियों को पुलिस के चंगुल में आने में देर नहीं लगती. भभुआ थाने की पुलिस ने रविवार की रात एक वैवाहिक समारोह में नाच प्रोग्राम के दौरान नागिन धुन नहीं बजाने पर बैंजो मास्टर को गोली मारने […]
भभुआ सदर : अपराधी कितना भी चालाक क्यूं न हो, अगर पुलिस अपने पर आ जाये तो वैसे अपराधियों को पुलिस के चंगुल में आने में देर नहीं लगती. भभुआ थाने की पुलिस ने रविवार की रात एक वैवाहिक समारोह में नाच प्रोग्राम के दौरान नागिन धुन नहीं बजाने पर बैंजो मास्टर को गोली मारने वाले शख्स वार्ड संख्या पांच निवासी चंदन सिंह को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर दबोच लिया और उसकी निशानदेही पर बैंजो मास्टर की हत्या में प्रयुक्त देशी कट्टा भी आरोपित के घर के बगल में स्थित एक व्यक्ति के खेत से बरामद कर लिया.
एसपी दिलनवाज अहमद ने मंगलवार को भभुआ थाने में प्रेसवार्ता कर बताया कि रोहतास जिले के अगरेर थानान्तर्गत आकाशी गांव के निवासी और वहीं के जय दुर्गा थियेटर कंपनी में बैंजो बजाने वाले धीरेंद्र राम की रविवार की रात कंचननगर में आये एक बरात में नाच प्रोग्राम के दौरान धराये चंदन सिंह ने नागिन धुन नहीं बजाने को लेकर गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
बैंजो वादक की हत्या के बाद आरोपित की त्वरित गिरफ्तारी के लिए भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम में भभुआ थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
टीम ने आरोपित चंदन सिंह की गिरफ्तारी के लिए वैज्ञानिक अनुसंधान और कॉल डिटेल का सहारा लिया और घटना के 12 घंटे के अंदर ही उसे सोमवार की रात 10 बजे शहर में छिपे एक जगह से गिरफ्तार कर लिया गया. इस दौरान उसकी स्वीकारोक्ति बयान पर आरोपित के घर के बगल स्थित प्रेम कुमार शर्मा के खेत में गाड़ कर रखे गये और बैंजो वादक को गोली मारने में प्रयुक्त देशी कट्टे को भी जब्त कर लिया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी ने धराये अभियुक्त के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि चंदन सिंह पर पहले से भी चैनपुर व भभुआ थाने में आर्म्स एक्ट और मारपीट का मामला दर्ज है और आपराधिक इतिहास के चलते वह पूर्व में जेल की भी हवा खा चुका है.
गौरतलब है कि शहर के वार्ड छह निवासी वशिष्ठ सिंह की बेटी की बरात रविवार को रोहतास के बड़हरी गांव से आयी हुई थी. वैवाहिक समारोह में नाच का भी प्रोग्राम था. नाच प्रोग्राम के दौरान ही बाइक पर सवार होकर चंदन सिंह पहुंचा और बैंजो वादक से नागिन धुन बजाने का फरमान सुनाया.
इस पर बैंजो वादक ने स्टेज ग्रुप डांस खत्म होने के बाद नागिन धुन बजाने को कहा, तो इस पर आरोपित चंदन सिंह आग बबूला हो उठा और उसने साथ लिए अवैध देशी कट्टे से बैंजो वादक पर गोली चला दी. गोली उसके पीठ से प्रवेश करते हुए पेट से आरपार हो गयी और बैंजो वादक ने इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान दम तोड़ दिया था.
इस मामले में नाच थियेटर के नालवादक के आवेदन पर भभुआ थाने में आरोपित चंदन सिंह पर मनपसंद गाना नहीं बजाये जाने पर गोली मारने का आरोप लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement