36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के लिए बनेगा जिम, लगेगी हरी घास

स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होगा दो मंजिले रेस्ट रूम का निर्माण भभुआ सदर : भभुआ के बदहाल जगजीवन स्टेडियम के दिन जल्द ही सुधरने वाले हैं. स्टेडियम को राज्यस्तर के लिहाज से बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके तहत जगजीवन स्टेडियम में महिला जिम बनाने के साथ स्टेडियम में घास […]

स्टेडियम में खिलाड़ियों के ठहरने के लिए होगा दो मंजिले रेस्ट रूम का निर्माण

भभुआ सदर : भभुआ के बदहाल जगजीवन स्टेडियम के दिन जल्द ही सुधरने वाले हैं. स्टेडियम को राज्यस्तर के लिहाज से बनाने की कवायद शुरू हो गयी है. इसके तहत जगजीवन स्टेडियम में महिला जिम बनाने के साथ स्टेडियम में घास लगाने, खिलाड़ियों के ठहरने के लिए दो मंजिला रेस्ट रूम का निर्माण कराया जायेगा. गुरुवार को डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी स्टेडियम की खस्ता हालत सुधारने और स्टेडियम को नये लुक में लाने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों के लाव लश्कर के साथ स्टेडियम पहुंचे. अधिकारियों की टीम में पटना से आये दो विशेषज्ञ इंजीनियर भी थे.
इस दौरान डीएम सहित अधिकारी चिलचिलाती धूप में भी पूरे स्टेडियम में घूमते हुए वहां कराये जाने वाले कार्यों की रूप रेखा तय करते रहे. डीएम ने निरीक्षण के दौरान भवन निर्माण के मुख्य अभियंता को स्टेडियम के बंजर हो चुकी जमीन की जुताई करवाने के बाद चार इंच मिट्टी डालने के साथ घास लगाने के अलावे लोगों के टहलने के लिए पाथवे बनाने, नाली निकासी की व्यवस्था, पेयजल की सुविधा, मुख्य पवेलियन के आगे शेड का निर्माण कराने और स्टेडियम में क्रिकेट के लिए टर्फ विकेट बनाये जाने का निर्देश दिया.
राज्यस्तरीय क्रिकेट के लिए बनेगा टर्फ विकेट : जगजीवन स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान जिला क्रिकेट के कोच संजय श्रीवास्तव और गोल्डेन अली ने डीएम के समक्ष राज्यस्तरीय क्रिकेट मैच कराने के लिये जरूरी टर्फ विकेट बनवाने की गुहार लगायी. इस पर डीएम ने पटना से आयी टीम को स्टेडियम में घास लगाये जाने के दौरान स्टेडियम में क्रिकेट के लिए टर्फ विकेट की भी रूपरेखा तैयार कर भवन निर्माण को सौंपने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि स्टेडियम में क्रिकेट सहित फुटबॉल खेलने और खिलाड़ियों को हर सुविधा स्टेडियम में ही मिल सके इसकी हर व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए. डीएम ने स्टेडियम के नवनिर्माण में शामिल सभी विभागों के अधिकारियों को गुरुवार को ही शाम तक कार्ययोजना तैयार करते हुए उनके सामने रखने का निर्देश दिया.
ताकि, स्टेडियम में जल्द से जल्द सभी कार्य शुरू करवाया जा सके.
चहारदीवारी पर लगेगी लोहे की जाली : स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान डीएम ने दक्षिणी ओर की चहारदीवारी के जर्जर हो जाने पर भवन निर्माण को उस चहारदीवारी को तोड़ वहां नयी चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश दिया. इसके अलावे स्टेडियम के चारों तरफ चहारदीवारी पर लोहे की जाली भी लगवाने का निर्देश दिया ताकि, किसी बड़े खेल आयोजन के दौरान कोई चहारदीवारी के रास्ते स्टेडियम में प्रवेश कर खलल न डाल दे.
चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश
स्टेडियम को राज्य स्तर का बनाने को लेकर पहुंचे डीएम ने स्टेडियम के अंदर जाकर उसका निरीक्षण किया और महिलाओं के लिए भी जिम खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने इसके लिए स्टेडियम के कमरे में चल रहे बाल विकास परियोजना कार्यालय को कही और शिफ्ट कर उसमें महिला जिम खोलने के लिए उपयुक्त बताया. डीएम ने निरीक्षण के दौरान पवेलियन के उत्तरी तरफ बने गैलरी के बगल में खाली पड़ी जमीन पर स्टोर रूम और खिलाड़ियों के ठहरने के लिए दो मंजिला रेस्ट रूम बनवाने के लिए भवन निर्माण विभाग और आरईओ टू को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया. इसके अलावे डीएम ने स्टेडियम में वन विभाग द्वारा लगाये गये कटीले फूलों को हटा कर वहां दूसरे पौधे लगाने को कहा. डीएम ने स्टेडियम के दक्षिणी छोर के चहारदीवारी के जर्जर हो जाने पर उक्त स्थान पर चहारदीवारी तोड़ कर वहां नये चहारदीवारी का निर्माण कराने का निर्देश दिया है.
दोमट की जगह डाल दी गयी थी बलुआही मिट्टी
गौरतलब है कि दो साल पहले पांच लाख की राशि से स्टेडियम में मिट्टी भराई का कार्य कराया गया था. लेकिन, प्रशासन के निर्देश पर ठेकेदार द्वारा स्टेडियम में दोमट मिट्टी की जगह बलुआही मिट्टी डाल दिया गया. बलुआही मिट्टी के चलते स्टेडियम में घास की परत आयी ही नहीं. इस बीच रेगिस्तान की तरह स्टेडियम में उड़ते धूल और बारिश में भारी जलजमाव से निजात दिलाने के लिए खिलाड़ी से लेकर खेल प्रतिनिधि तक डीएम से गुहार लगा चुके. लेकिन, दो साल तक प्रशासनिक रवैये के चलते स्टेडियम की बदहाली दूर नहीं की जा सकी. लेकिन, वर्तमान डीएम के पहल से खेल प्रेमियों सहित खिलाड़ियों को जगजीवन स्टेडियम के आनेवाले दिन अच्छे नजर आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें