पार्क में उग आये घास फूस की सफाई सहित जल निकासी की व्यवस्था कराने का दिया निर्देश
Advertisement
सिटी पार्क को एक हफ्ते में सुधारें : डीएम
पार्क में उग आये घास फूस की सफाई सहित जल निकासी की व्यवस्था कराने का दिया निर्देश भभुआ सदर : जगजीवन स्टेडियम के निरीक्षण करने के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने उसके बगल में स्थित सिटी पार्क का भी निरीक्षण किया और वहां बारिश के बाद हुई बदहाल व्यवस्था को एक हफ्ते में […]
भभुआ सदर : जगजीवन स्टेडियम के निरीक्षण करने के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने उसके बगल में स्थित सिटी पार्क का भी निरीक्षण किया और वहां बारिश के बाद हुई बदहाल व्यवस्था को एक हफ्ते में सुधारने का निर्देश दिया. डीएम ने पार्क में उग आयी झाड़ियों सहित पेड़ों से इधर-उधर निकली टहनियों की छंटाई कराने को कहा है. इसके अलावे पार्क में मॉर्निंग वाक के लिए बनाये गये पथ वे के दक्षिणी तरफ खाली पड़ी जमीन में मिट्टी भराई कर वहां फूल के पौधे लगाने व शेड निर्माण का निर्देश दिया. सिटी पार्क के निरीक्षण के दौरान नप ईओ अनुभूति श्रीवास्तव ने पार्क से पानी निकासी की समस्या से डीएम को अवगत कराया.
इस दौरान नप ईओ ने डीएम को बताया कि पार्क के बगल में ही महिला छात्रावास है, जहां से निकलने वाला वेस्टेज वाटर पार्क में ही आता है. इसके चलते कोलकाता से मंगा कर लगायी गयी घास नष्ट हो गयी है और पार्क में भी अक्सर जलजमाव रहता है. इस पर डीएम ने तत्काल जिला कल्याण पदाधिकारी को तलब कर उनसे छात्रावास का पानी पार्क में गिरने का कारण पूछा. कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि छात्रावास के आसपास के लोग नाली निर्माण में अड़ंगा डाल दे रहे हैं. इसके चलते नाली नहीं बन पा रहा है. इस पर डीएम ने काफी देर तक नाली निकासी के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की और फिर तय हुआ कि एफसीआई गोदाम के बगल से नाले का निर्माण करा सिटी पार्क और छात्रावास से निकलने वाले पानी को सीवों नहर में गिराया जाये.
इस पर फिर बात अटकी कि नहर ऊंचाई पर है और पार्क नीचे है. अगर नहर में पानी का बहाव तेज होगा, तो नहर का पानी रिटर्न होकर वापस पार्क और उसके आसपास को डुबाने लगेगा. इस पर डीएम ने पानी निकासी के लिए वापस मुख्य सड़क पर बने मुख्य नाले में इसकी निकासी बनाने का निर्देश दिया.
उन्होंने सिटी पार्क में नप ईओ को एक हफ्ते के अंदर सारे कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया और कहा कि वह अगले हफ्ते सिटी पार्क में क्या कार्य कराये गये है, इसे देखने वह जरूर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement