ओडीएफ के प्रति लोगों का उत्साह देख गदगद हुए डीएम
Advertisement
नुआंव प्रखंड का नाम कैमूर ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में होगा
ओडीएफ के प्रति लोगों का उत्साह देख गदगद हुए डीएम नुआंव : यहां के लोगों ने सबको स्वच्छता के रंग में रंग दिया है. एक महीना बाद ऐसा कार्यक्रम होगा, जिसकी गूंज रोहतास, बक्सर में भी गूंजेगी. हमको अपने वादे पर अटल रहना होगा. हम शौचालय बनाने की बात नहीं, बल्कि खुले में शौच नहीं […]
नुआंव : यहां के लोगों ने सबको स्वच्छता के रंग में रंग दिया है. एक महीना बाद ऐसा कार्यक्रम होगा, जिसकी गूंज रोहतास, बक्सर में भी गूंजेगी. हमको अपने वादे पर अटल रहना होगा. हम शौचालय बनाने की बात नहीं, बल्कि खुले में शौच नहीं करने की बात कहते हैं. इसके लिए शौचालय का होना आवश्यक है. इस तरह इस प्रखंड के पदाधिकारियों, कर्मियों, जनप्रतिनिधियों व जनता ने इतने कम समय में इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है. इसकी जितनी तारीफ की जाये कम है. भले ही पंचायतों का रंग बदल जाये, लेकिन हवा स्वच्छता ही बहनी चाहिए. नुआंव प्रखंड का नाम कैमूर ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में होगा. यहां भी हाट व बाजार लगते हैं,
वहां सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण भी कराया जायेगा. ताकि, किसी बाहर से आने वाले लोगों को खुले में शौच नहीं जाना पड़े. यदि बारात आती है तो हम उतने लोगों को शौचालय की व्यवस्था नहीं दे सकते हैं. लेकिन, इसके लिए भी टेंट वालों से कहना होगा कि चलंत शौचालय साथ लेकर आये. इससे की बरातियों को भी खुले में शौच नहीं करना पड़े. जिस दिन ऐसा हो जायेगा पूरे बिहार में नुआंव का नाम होगा. उक्त बातें सोमवार को नुआंव प्रखंड को ओडीएफ करने के दौरान डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने कहीं.
साथ ही डीएम ने कहा कि मैं नुआंव प्रखंड की जनता का आभार व्यक्त करता हूं जो कि पंचायतों से अपने घर को भागने वाले कर्मी खुद पंचायतों में इस मिशन को सफल बनाने को लेकर डटे रहे. डीएम की बातें सुन उपस्थित सैकड़ो महिला व पुरुषों ने स्वच्छता के उनके इस विश्वास को कभी नहीं टूटने देने का वादा भी किया. एक माह बाद इसी नुआंव में ऐसा कार्यक्रम आयोजित करना है जैसा किसी ने अब न देखा होगा और न ही सुना होगा. पहली आजादी अंग्रेजो की गुलामी से मिली थी और आज दूसरी आजादी इस प्रखंड को गंदगी से मिली है.
गौरतलब है कि सोमवार को नुआंव प्रखंड को ओडीएफ करने पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी की अगुआनी के लिए सैकड़ों बाइक व वाहन सवार लोग रोहियां गेट पर पहुंच का शानदार स्वागत किया. वहीं से लगभग दो किमी खुली गाड़ी पर सवार होकर डीएम प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. रास्ते में बड़ी संख्या में मानव श्रृंखला बना कर खड़े छात्र छात्राओं ने इस स्वच्छता के मिशन को सफल बनाने का संदेश दिया. डीएम, डीडीसी केपी गुप्ता व डीसीएलआर मोहनिया द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर ओडीएफ कार्यक्रम का उद्घाटन किया. बहुअरा हाइस्कूल की छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत गान प्रस्तुत किया. इसके बाद अधौरा से पहुंचे बीडीओ को नुआंव सीओ, चैनपुर बीडीओ को पीओ मनरेगा द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया.
इसके बाद बीडीओ मनोज कुमार ने डीएम के सम्मान में समर्पण पत्र पढ़ा. बीडीओ ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्वच्छाग्रही व जनता को बधाई देते हुए कहा कि हमारे पास कोई शब्द नहीं है. इससे की आप सभी को संबोधित करुं. बीडीओ द्वारा डीएम को तैल चित्र भेंट कर सम्मानित किया. पंकज कुमार श्रीवास्तव ने स्वच्छता पर शानदार गीत प्रस्तुत कर उपस्थित सैकड़ों लोगो का दिल जीत लिया. प्रखंड की सभी 10 पंचायतों के मुखिया मंच पर उपस्थित होकर अपने पंचायत को ओडीएफ घोषित किया. अपने संबोधन में बीइओ सत्य नारायण साहू ने कहा कि हम शिक्षक अपने मिशन को जीवन भर जारी रखेंगे. सभी बच्चों,
अभिभावकों से यह आग्रह करेंगे कि वे अपने जीवन में शिक्षा व स्वच्छता को विशेष महत्व दें. मनरेगा पीओ ने अपने संबोधन में कहा कि हम लोगों ने क्या रणनीति अपनायी इसके बारे में बताता हूं.
बीडीओ के नेतृत्व में जिस तरह कार्य करने का आनंद मिला, उसे भुलाया नहीं जा सकता है. इसके बाद डीसीएलआर एम नुरुल एन ने कहा कि जिन दिन मैं इस प्रखंड का नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त हुआ. उस दिन यह कार्य काफी कठिन लग रहा था. प्रखंड को ओडीएफ करना एक चुनौती थी. लेकिन, बीडीओ ने जिस तरह सभी अधिकारियों व कर्मियों का सामंजस्य बनाया और इतने कम समय में कामयाबी को हासिल किया. यह हम सभी के लिए गौरव की बात है.
सामाजिक कुरीतियों से मुक्त हुआ नुआंव
अपने संबोधन में डीडीसी केपी गुप्ता ने कहा कि इतने कम समय में यहां 92 प्रतिशत शौचालयों का निर्माण करा नुआंव प्रखंड ने यह साबित कर दिया कि हम जिला में सबसे पीछे नहीं बल्कि सबसे आगे है. सरकार का निर्देश है कि जो भी पंचायत ओडीएफ होगा, उसके विकास के लिए सभी दरवाजे खोल दिये जायेंगे. इस प्रखंड में अब तक 15 हजार शौचालयों का निर्माण कराया जा चुका है. इस प्रखंड का लक्ष्य 18 हजार है. इसे बहुत ही जल्दी पूरा कर लिया जायेगा. विकास के लिए स्वच्छता व शांति आवश्यक है. खुले में शौच करना एक सामाजिक कुरीति है.
सभी के सहयोग से मिला यह गौरव
बीडीओ मनोज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि जो गौरव आज हम लोगों को प्राप्त हुआ है. इसके लिए हमारे सभी उन साथियों के सहयोग को भुलाया नहीं जा सकता, जिन्होंने दिन रात कड़ी मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंचाया है. जिस जोश के साथ हम लोगों ने शौचालय का निर्माण करवाया है. उससे दो गुना अधिक जोश के साथ प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी कराने का वादा करते हैं. इस दौरान जय स्वच्छता के खूब नारे भी लगाये गये. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख बेबी देवी ने की. मंच का संचालन चंडेश मुखिया जय प्रकाश राय ने किया. मौके पर डीडीसी के बाद उपस्थित सभी लोगों को नाश्ता कराने के बाद ही बीडीओ मनोज कुमार ने अपने-अपने घरों को जाने दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement