28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर के बाहर सोने गये युवक की सुबह मिली लाश, फैली सनसनी

भभुआ सदर : सोमवार की रात भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव में एक 38 वर्षीय युवक की अज्ञात लोगों द्वारा रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर देने की सूचना मिली है. मंगलवार की सुबह जब घर के बाहर झोपड़ी में पत्नी गयी तो दरवाजे पर पति का शव औंधे मुंह पड़ा देख उसके […]

भभुआ सदर : सोमवार की रात भभुआ थाना क्षेत्र के नखतौल गांव में एक 38 वर्षीय युवक की अज्ञात लोगों द्वारा रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर देने की सूचना मिली है. मंगलवार की सुबह जब घर के बाहर झोपड़ी में पत्नी गयी तो दरवाजे पर पति का शव औंधे मुंह पड़ा देख उसके होश उड़ गये और वह रोने व चीखने चिल्लाने लगी. तो गांव के ग्रामीण दौड़े आये और युवक को मृत देख वे भी सन्न रह गये. मृतक नखतौल गांव निवासी इंदर ठाकुर का बेटा उदय ठाकुर बताया जाता है.

जो गांव में ही नाई का काम करता था. इधर, युवक की हत्या की सूचना मिलते ही भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम दलबल के साथ नखतौल गांव पहुंचे. लेकिन, मृतक के घरवाले व ग्रामीण आर्थिक मदद व मुआवजे सहित हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर शव को दो घंटे तक उठने नहीं दिया. पुलिस अधिकारियों व मौके पर मौजूद जनप्रतिनिधियों द्वारा मुआवजे का आश्वासन दिया गया. तब जाकर लोग उठाने देने को तैयार हुए. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल ले गयी. जहां डॉक्टरों की तीन सदस्यीय दल द्वारा युवक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मौके पर मौजूद भभुआ बीडीओ मुकेश कुमार ने पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत 20 हजार रुपये मृतक के परिजनों को दिया. जबकि, कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मुखिया द्वारा तीन हजार की नकद राशि सौंपी गयी.

हत्या की नहीं है किसी को जानकारी : पति के मौत के बारे में मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि गांव में उसके पति का किसी के साथ विवाद नहीं था. उसे पता नहीं है कि उसके पति की हत्या क्यों और किसने की है. उसने कहा है कि उसके पति के गर्दन में रस्सी का निशान है. जिससे यह लग रहा है कि उनकी हत्या रस्सी के फांसी लगाकर की गयी है.
इस हत्या मामले में गांव के ग्रामीण भी जानकारी देने में बचते रहे और उन्हें भी नहीं पता कि आखिर युवक की हत्या किसने और क्यों की. परिजनों ने युवक की मौत को हत्या बताते हुए कहा कि 22 साल पहले मृतक के पिता इंदर ठाकुर की भी रहस्यमय तरीके से मौत हो गयी थी. मृतक के पिता ओझागुनी का काम भी करते थे और वह उस वक्त एक शादी समारोह में गये थे. जहां हुई उनकी मौत के बाद शव को घर लेकर आये लोगों ने सांप के काटने से उनकी मौत होना बताया था. जबकि,
परिजन उनकी जमीन विवाद को लेकर हत्या किये जाने का दावा करते रहे. हालांकि, इस मौत मामले में परिजनों ने थाने को सूचित नहीं किया था.इस मामले में सड़क जाम की सूचना पर सदर अस्पताल पहुंचे भभुआ एसडीपीओ ने बताया कि युवक की रस्सी से गला घोंट कर हत्या की गयी है या फिर किसी अन्य कारणों से उसकी मौत हुई है. इसके जांच में पुलिस जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें