भभुआ सदर : सोमवार को आईआईटी कॉलेज मोहनिया में एडमिशन के लिए अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए दर्जनों छात्र सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन, नामांकन के अंतिम दिन स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचे छात्रों को खून की जांच के लिए दो घंटे तक इधर से उधर भटकना पड़ा. कारण जब सभी छात्र ब्लड जांच के लिए ओपीडी के कमरा संख्या 22 स्थित कक्ष में पहुंचे, तो वहां मौजूद एक तकनीशियन ने उनका ब्लड जांच केवल मरीजों का करने का कहते हुए जांच करने से इन्कार कर दिया. वहां मौजूद टेक्नीशियन द्वारा छात्रों से यह कह कर मना कर दिया गया कि नौ बजे के बाद छात्रों का ब्लड रिपोर्ट नहीं बनाया जाता है.
इससे मजबूर होकर छात्र सुबह 10 बजे से लगभग साढ़े 12 बजे तक व्यवस्था से अनजान ब्लड जांच कराने को लेकर अस्पताल परिसर में भटकते रहे और नामांकन के अंतिम दिन होने के चलते ब्लड जांच करवा देने की सभी से गुहार लगाते रहे. गौरतलब है कि मोहनिया आईटीआई कॉलेज में एडमिशन का सोमवार को आखिरी दिन था.
दर्जनभर छात्रों में रामगढ़, दुर्गावती व मोहनिया से आये राकेश कुमार, अभिनंदन कुमार, रंजन कुमार, संतोष कुमार, अविनाश कुमार, अमित व आशीष सहित अन्य छात्र सुबह 10 बजे अपना मेडिकल रिपोर्ट बनवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे थे. रिपोर्ट के दौरान उन्हें नेत्र जांच एक्सरे तथा ब्लड रिपोर्ट बनवाने थे. जब 10 बजे सभी छात्र ब्लड जांच केंद्र में पहुंचे, तो वहां टेक्नीशियन द्वारा कह दिया गया कि नौ बजे के बाद किसी भी छात्र का ब्लड टेस्ट रिपोर्ट तैयार नहीं किया जाता. हालांकि, साढ़े 12 बजे के बाद जब पुनः छात्र जांच कक्ष में पहुंचे और आक्रोशित हुए, तब जाकर टेक्नीशियन उनके ब्लड सेंपल लेकर जांच रिपोर्ट देने को तैयार हुआ.