Advertisement
मोहनिया : बालू गिरा कर तीनों ट्रैक्टरों को थाने से ले भागे
माफियाओं के दुस्साहस ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा किया सवाल मोहनिया : दुर्गावती थाने .की पुलिस ने मंगलवार की सुबह सरैया गांव के दक्षिण कर्मनाशा नदी के कछार पर खेतों में अवैध खनन कर बालू लदे दो ट्रैक्टर व एक खाली ट्रैक्टर को पकड़ा और कब्जे में लेकर थाने ले आयी. लेकिन, थाने के […]
माफियाओं के दुस्साहस ने पुलिस की कार्यशैली पर खड़ा किया सवाल
मोहनिया : दुर्गावती थाने .की पुलिस ने मंगलवार की सुबह सरैया गांव के दक्षिण कर्मनाशा नदी के कछार पर खेतों में अवैध खनन कर बालू लदे दो ट्रैक्टर व एक खाली ट्रैक्टर को पकड़ा और कब्जे में लेकर थाने ले आयी. लेकिन, थाने के पास खड़े अवैध खनन के मामले में पकड़े गये तीनों ट्रैक्टर को चालक ने बालू गिरा कर पुलिस के कब्जे से भाग निकले. दुर्गावती थानेदार के मुताबिक पकड़े गये तीनों बालू लदे ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे से भाग गये हैं. जबकि, पुलिस के उक्त जवाब पर कई सवाल खड़े होने लगे हैं.
मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि कर्मनाशा नदी के कछार पर सरैया गांव के दक्षिण खेतों में खुदाई कर अवैध ढंग से खनन कर बालू ट्रैक्टर पर लोड किया जा रहा है. जबकि, एक जुलाई से ही एनजीटी द्वारा तीन माह के लिए बालू खनन पर रोक लगा दी गयी है. सूचना मिलते ही दुर्गावती पुलिस कर्मनाशा नदी के तट पर पहुंच गयी, जहां खेतों से अवैध ढंग से खनन कर बालू की निकासी कर ट्रैक्टरों पर लोड किया जा रहा था. पुलिस को देखते ही वहां अफरातफरी मच गयी.
लेकिन, पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर व एक खाली ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आयी और तीनों ट्रैक्टरों को थाने के पश्चिम तरफ पुलिस के पहरे में खड़ा करा दिया गया और इसकी सूचना थानाध्यक्ष ने खनन विभाग को भी दे दी और मीडियाकर्मियों को भी ट्रैक्टर पकड़े जाने की पुष्टि कर दी. लेकिन, जैसे ही इस धंधे से जुड़े लोगों को मालूम हुआ वे थाने पहुंच गये और ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए पैरवी में जुट गये. इसी बीच मालूम चला कि तीनों ट्रैक्टर को बालू माफिया भाग ले गये. खनन विभाग के अधिकारी जब वहां पहुंचे, तो तीनों ट्रैक्टर गायब मिले.
पुलिस के कब्जे से थाने से ट्रैक्टर भागने का मामला किसी के गले से नहीं उतर रहा है. सवाल यह है कि तीनों ट्रैक्टर थाने के पास बालू को पहले गिराते हैं और उसके बाद वहां से भाग निकलते हैं और इस बीच उन्हें बालू गिराते या भागते कोई नहीं देखता है. खास बात यह कि ट्रैक्टर कितने स्पीड में भाग रही थी कि उसे पुलिस पीछा कर पकड़ नहीं पायी.
यहीं, पकड़े गये ट्रैक्टरों पर निगरानी के लिए जिन लोगों को थानेदार द्वारा लगाया गया होगा, वे लोग आखिर कहां थे. ये सारे सवाल पुलिस के थाने से ट्रैक्टरों के भाग जाने के बयान को आसानी से पचने नहीं दे रहा है.
इस संबंध में थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि सरैया से अवैध खनन के मामले में तीन ट्रैक्टर को थाने लाया गया था. थाने के स्टाफ को हमने सतर्क भी किया था. लेकिन, इसीबीच तीनों ट्रैक्टर भाग निकले. काफी दूर तक ट्रैक्टरों को पकड़ने के लिए पुलिस ने खोजबीन भी की. लेकिन, ट्रैक्टर नहीं मिले. उन्होंने बताया कि तीनों ट्रैक्टर चालकों व मालिकों पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
सरैया में कई वर्षों से चल रहा बालू निकासी का अवैध धंधा
मोहनिया. दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के सरैया गांव के दक्षिण कर्मनाशा नदी के कछार पर खेतों के नीचे से 10 से 20 फुट खुदाई कर बालू निकासी का अवैध धंधा पिछले दो-तीन वर्षों से चल रहा था. इसके चलते बरसात के दिनों में कर्मनाशा नदी का जलस्तर बढ़ने पर गांव वालों को खतरा भी बढ़ गया. खेतों की मिट्टी कट जाने से नदी में थोड़ा सा भी बहाव होने पर सरैया गांव बाढ़ की चपेट में आ जायेगा. लेकिन, काफी विरोध के बाद भी यह खनन का कार्य चलता रहा. कभी भी अधिकारी इस तरफ मुड़ कर नहीं देखे. ठेकेदारों द्वारा हमेशा यही हवाला दिया जाता रहा कि सरैया घाट का नीलामी हुई है. लेकिन, नदी से कभी भी बालू का उठाव नहीं हुआ.
खेतों में ही 10 से 20 फुट गहरी खुदाई कर बालू की निकासी होती रही. मंगलवार को संयोग ही खराब था कि खनन पर रोक के बावजूद वहां पर खनन का कार्य हो रहा था और पुलिस को इसकी जानकारी होते ही वहां पहुंच गयी और तीन ट्रैक्टर पकड़ लिया. फिर भी तीनों ट्रैक्टर पुलिस के कब्जे से भाग निकले. यह चर्चा का विषय चौक-चौराहों पर बना हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement