भभुआ कोर्ट : भगवानपुर थानाक्षेत्र के मसही गांव के पास एक दलित लड़की से सामूहिक छेड़खानी के वायरल हुए वीडियो मामले में पुलिस द्वारा पहचान किये गये आरोपितों में से एक विकास मल्लाह ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. इससे पहले पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया था. सरेंडर करनेवाला विकास मल्लाह मसही गांव का रहनेवाला बताया गया है. उसने मंगलवार को एडीजे प्रथम रामरंग तिवारी के कोर्ट में आत्मसमर्पण किया. आरोपित को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है
. गौरतलब है कि तीन दिन पहले एक लड़की के साथ सामूहिक छेड़खानी का वीडियो वायरल हुआ था. छेड़खानी के वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने पड़ताल में पाया कि उक्त वीडियो भगवानपुर थानाक्षेत्र के मसही गांव के पास का है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सभी आरोपितों की पहचान भी कर ली और उसमें से एक आरोपित दारोगा गोंड़ को गिरफ्तार भी कर लिया. वहीं, मामला उजागर होने के एक दिन बाद पीड़िता भी सामने आयी और छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. मंगलवार को विकास मल्लाह द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किये जाने के बाद अब भी चार आरोपित फरार चल रहे हैं.