भभुआ : भभुआ थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में भूमि विवाद में एक विधवा महिला को पीट कर घायल कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज करा रही विधवा महिला स्वर्गीय मूसन साह की पत्नी गीता कुअंर ने बताया कि पांच साल पहले उसके पति की मौत के बाद देवर और देवरानी आदि मिल कर उसकी जमीन हड़पना चाहते थे. इसे लेकर कई बार उसे प्रताड़ित किया गया.
सोमवार की रात इस मामले को लेकर उसके देवर श्रीकांत साह द्वारा उसे घर में बंद कर बाहर से सिकड़ी चढ़ा दिया गया और चाकू का भय दिखा कर उसके 30 हजार रुपये भी छीन लिये. मंगलवार को पड़ोसी ने दरवाजा खोला, तो वह घर के बाहर निकली. इसके बाद देवर श्रीकांत साह तथा उनकी पत्नी आकृति देवी, अंगद साह व उसकी पत्नी ममता देवी, प्रीतम साह व उसी पत्नी पूनम देवी लाठी-डंडे लेकर उस पर टूट पड़े और उसे मार कर जख्मी कर दिया. बाद में गांव वाले इलाज के लिए सदर अस्पताल लाये. इस मामले में घायल विधवा महिला द्वारा अपने देवरों तथा देवरानियों को आरोपित बनाया है.