भेलाडीह गांव के ही दो लोगों को बनाया गया आरोपित
Advertisement
महिला की पिटाई कर बदमाश ले भागे 30 हजार रुपये
भेलाडीह गांव के ही दो लोगों को बनाया गया आरोपित भभुआ : चांद थाना क्षेत्र के भेलाडीह गांव में सोमवार की शाम घर में घुस कर बदमाशों ने महिला की पिटाई करने के बाद घर में रखे 30 हजार रुपये लेकर चलते बने. इस मामले में गांव के ही दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया […]
भभुआ : चांद थाना क्षेत्र के भेलाडीह गांव में सोमवार की शाम घर में घुस कर बदमाशों ने महिला की पिटाई करने के बाद घर में रखे 30 हजार रुपये लेकर चलते बने. इस मामले में गांव के ही दो लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जानकारी के अनुसार, भेलाडीह गांव की बनारसी चौहान की पत्नी सोमवार की शाम काम करने अपने खेत पर गयी थी और उसकी बेटी कोचिंग करने गयी थी. लेकिन, जब बेटी कोचिंग से लौटी, तो घर के अंदर उसे आवाज सुनायी दी. उसने देखा कि गांव के ही दो बदमाश घर में घुस कर घर के सामान को उलट-पुलट रहे हैं. इसे देख लड़की भाग कर अपनी मां के पास खेत पर पहुंची और बदमाशों के घर में घुसने की सूचना मां को दी. इसके बाद मन्नी देवी घर पहुंची, तो देखा कि दोनों बदमाश उसके घर में घुसे हुए हैं.
इसका विरोध करने पर बदमाशों द्वारा मन्नी देवी की पिटाई शुरू कर दी गयी और घर में रखे गये 30 हजार रुपये लेकर चले गये. शोर करने पर ग्रामीणों का जमावड़ा होते देख बदमाश भाग निकले. बाद में मन्नी को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए चांद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल भेज दिया. महिला की हालत नाजुक बतायी गयी है. पीड़ित महिला द्वारा गांव के ही बहादुर चौहान व पारस चौहान के खिलाफ थाने में प्राथमिकी का आवेदन दिया है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement