कुदरा-सोनहन सड़क पर गऊआ गांव के समीप हुआ हादसा
Advertisement
भभुआ के कपड़ा व्यवसायी की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत
कुदरा-सोनहन सड़क पर गऊआ गांव के समीप हुआ हादसा बाइक सवार से लिफ्ट लेकर जा रहे थे श्रवण प्रसाद इन दिनों कुदरा में रह कर करते थे कपड़ों का व्यापार बैंक से पैसे निकालने के लिए भभुआ आने के दौरान हुआ हादसा भभुआ सदर (कैमूर) : भभुआ शहर के एक कपड़ा व्यवसायी को बाइक सवार […]
बाइक सवार से लिफ्ट लेकर जा रहे थे श्रवण प्रसाद
इन दिनों कुदरा में रह कर करते थे कपड़ों का व्यापार
बैंक से पैसे निकालने के लिए भभुआ आने के दौरान हुआ हादसा
भभुआ सदर (कैमूर) : भभुआ शहर के एक कपड़ा व्यवसायी को बाइक सवार से लिफ्ट मांगने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. मृतक शहर के वार्ड 24 के रहनेवाले बिहारी प्रसाद गुप्ता के पुत्र श्रवण प्रसाद गुप्ता बताये जाते हैं. वे पिछले कुछ वर्षों से कुदरा के लालपुर में सपरिवार रह कर कपड़े का कारोबार कर रहे थे. उन्होंने मंगलवार को भभुआ आने के दौरान एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी. कुदरा-सोनहन सड़क पर गऊआ गांव के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रैक्टर ने बाइक को धक्का मार दिया. धक्के से पीछे बैठे व्यवसायी सड़क पर गिर पड़े और उसके बाद ट्रैक्टर के चालक ने भागने के क्रम में व्यवसायी को कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
अस्पताल में बेटे के शव के पास बैठे बिहारी प्रसाद गुप्ता ने बताया कि उनका श्रवण पिछले कुछ वर्षों से कुदरा के लालापुर में दुकान खोल कपड़े का व्यवसाय कर रहा था. वह वहां किराये का घर लेकर अपनी पत्नी सोनी देवी के साथ रहता था. हाल फिलहाल शहर स्थित सहारा इंडिया बैंक की शाखा में उसका कुछ पैसा बाकी रह गया था. उसी पैसे को लेने के लिए वह मंगलवार सुबह नौ बजे अपने घर से भभुआ के लिये निकला था. लेकिन, होनी को तो कुछ और ही मंजूर था. क्योंकि, कुदरा पहुंचने के बाद जब जल्दबाजी में उसे कोई वाहन नहीं मिला, तो उसने भभुआ आ रहे एक बाइक सवार से लिफ्ट मांग उस पर सवार हो गया. इसी दौरान कुदरा-सोनहन सड़क पर गउआ गांव के समीप पीछे से आ रहे एक ओवरलोडेड ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. जोरदार धक्के से व्यवसायी सड़क पर गिर पड़ा. उधर, धक्के के बाद भागने के फिराक में ट्रैक्टर चालक ने सड़क पर गिरे श्रवण को कुचल दिया. बाद में चालक ने ट्रैक्टर को वहीं छोड़ भाग निकला. इधर, हादसे के बाद जुटे ग्रामीणों की मदद से श्रवण को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, सदर अस्पताल में डॉ सिद्धार्थ राज सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एक बेटा और एक बेटी है : मृत व्यवसायी के पिता ने बताया कि श्रवण उर्फ मुन्ना की शादी वर्ष 2011 में रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के गंजभड़रा गांव की सोनी से हुई थी. अभी उसका पांच वर्ष का एक बेटा व तीन वर्ष की बेटी है. व्यवसायी अपने चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था. वहीं, युवक की तीन बहनें भी बतायी गयी हैं. पुत्र की मौत की खबर सुन कर पिता की मानों जिंदगी ही ठहर सी गयी थी. बिल्कुल किनारे शांत मुद्रा में आंखें नम किये बैठे थे.
नप अध्यक्ष ने परिजनों को बंधाया ढांढ़स
शहर के व्यवसायी की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत की सूचना पर सदर अस्पताल में परिजनों के अलावे काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. व्यवसायी के घर की महिलाएं भी अस्पताल पहुंच गयीं, जहां उनके रोने-चीखने चिल्लाने से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. इधर, व्यवसायी की मौत की सूचना पर नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेंद्र आर्य और नप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शाहरूख खान भी सदर अस्पताल पहुंचे और रोते-बिलखते व्यवसायी के परिजनों को ढांढ़स बंधाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement