भभुआ सदर : शुक्रवार को नशेड़ियों का अड्डा बना टाउन हाईस्कूल के पीछे सायन माई के मंदिर के समीप नशेड़ियों के बीच मारपीट से अफरातफरी मच गयी. नशे की लत में आपस में मारपीट कर रहे युवकों को जब लोग भगाने पहुंचे, तो नशेड़ी उनसे भी उलझ गये. हालांकि, इसकी सूचना तत्काल भभुआ थाने को दी गयी. सूचना पर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचती, तब तक हंगामा मचा रहे नशेड़ी वहां से स्कूल की चहारदीवारी फांद भाग निकले. गौरतलब है कि उक्त स्थान सड़क से छुपा होने के चलते वहां अक्सर नशेड़ी युवकों व अधेड़ों का जमावड़ा लगा रहता हैं और सभी वहां छुप कर गांजे, हेरोइन और सूंघे जानेवाली बोनफिक्स का नशा करते हैं.
नशेड़ियों से परेशान हो चुके मुहल्ले के राकेश कुमार, सुनील मिश्रा, अभय चंद्र चौधरी आदि का कहना था कि कई बार इसकी लिखित आवेदन थाने को दिया गया. पूर्व एसपी से शिकायत भी की गयी. लेकिन, पुलिस द्वारा टाउन हाईस्कूल और सायन माई मंदिर को अड्डा बना चुके नशेड़ियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकी है. नशे में अक्सर नशेड़ी हल्ला हंगामा व मारपीट करते रहते हैं. इस मामले में भभुआ थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर दारोगा अनिल कुमार को मौके पर भेजा गया था. लेकिन, सभी नशेड़ी भाग चुके थे. पुलिस उक्त स्थान को निगाह में रखे हुए हैं. जल्द ही कार्रवाई कर वैसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.