कुदरा. कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के जरूहां गांव में शुक्रवार की शाम एक प्रेमी ने प्रेमिका के मिलने से इन्कार करने पर उसके घर के सामने ही जहर खा लिया. प्रेमी के जहर खाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने प्रेमी युवक की गंभीर हालत को देख उसे इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल भभुआ रेफर कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी के अनुसार, प्रेमी युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के दिनेश तिवारी का पुत्र चंदन तिवारी है. वह जरूहां के संजय मिश्रा की पुत्री से प्यार करता है. चंदन कुछ माह पूर्व वाराणसी के कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती अपने एक रिश्तेदार से मिलने गया था, तो वहां पर संजय मिश्र की बेटी भी इलाज के लिए भर्ती थी. कबीरचौरा में कुछ समय रहने के दौरान दोनों में प्यार हो गया और इसके बाद दोनों फोन पर बातें करने के साथ ही आपस में मिलने-जुलने लगे थे. इसकी जानकारी प्रेमिका के पिता को भी थी.
दोनों के प्रेम को देख कर प्रेमिका के पिता शादी करने के पक्ष थे. शुक्रवार को जब वह फिर से प्रेमिका से मिलने आया, तो उसके परिजनों ने घर आने से मना कर दिया. अपने प्यार को पाने में नाकाम होते देख उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और उसने प्रेमिका के घर के सामने ही जहर खाकर जान देने की कोशिश की. कुदरा से रेफर किये जाने के बाद प्रेमी युवक का सदर अस्पताल भभुआ में इलाज किया गया. युवक की हालत खतरे से बाहर है.
यह भी पढ़ें-
बिहार के किसान अपने खेतों में वैज्ञानिकों से ज्यादा प्रयोग करते हैं, कृषि में बढ़ेगी सब्सिडी : नीतीश कुमार