जगजीवन स्टेडियम में लगाये गये दोनों चापाकल खराब
भभुआ (सदर) : जगजीवन स्टेडियम के अंदर व बाहर लगे चापाकल पिछले 10 दिनों से खराब पड़ा है. इससे स्टेडियम में अभ्यास करने वाले खिलाड़ी व सुबह में टहलने वाले व योगाभ्यास करने आने वाले लोगों को भटकना पड़ रहा है, जबकि स्टेडियम के बगल में ही पीएचइडी का कार्यालय है. मगर, विभाग को इसकी जानकारी नहीं है.
इस प्रचंड गरमी में लोगों को प्यास बुझाने के लिए उन्हें या तो घर से बोतल में पानी लेकर आना पड़ रहा है या फिर आसपास के दुकानों से पानी लेकर काम चलाना पड़ रहा है. स्टेडियम में सुबह अभ्यास करते मिले कुछ लोगों का कहना था कि हमलोगों ने इस समस्या को लेकर विभाग के कुछ कर्मचारियों से कहा था, मगर वे लोग संसाधन का रोना रोकर अपनी जवाबदेही से पल्ला झाड़ गये.