Advertisement
दो पावर सब स्टेशनों का शिलान्यास व एक का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
भभुआ नगर : शुक्रवार को पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले में दो पावर सब स्टेशन का शिलान्यास व एक पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट जिला समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में हुआ. इस दौरान सूबे के पिछड़ा व अति पिछड़ा मंत्री ब्रजकिशोर […]
भभुआ नगर : शुक्रवार को पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जिले में दो पावर सब स्टेशन का शिलान्यास व एक पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर पटना में आयोजित कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट जिला समाहरणालय के एनआइसी कक्ष में हुआ.
इस दौरान सूबे के पिछड़ा व अति पिछड़ा मंत्री ब्रजकिशोर बिंद, भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडेय, मोहनिया विधायक निरंजन राम, सांसद प्रतिनिधि देवलाल पासवान, डीडीसी केपी गुप्ता सहित कई मौजूद रहे. इस बारे में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के प्रोजेक्ट एसडीओ अखिलेश्वर कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कैमूर जिले के चांद प्रखंड के पवरा और भगवानपुर प्रखंड में पूर्व से अर्धनिर्मित पावर सब स्टेशन को पूर्ण करने के लिए पावर सब स्टेशन का शिलान्यास किया गया. वहीं, मोहनिया प्रखंड के सरहुला में निर्मित पावर सब स्टेशन का उद्घाटन किया गया.
उन्होंने बताया कि मोहनिया में निर्मित पावर सब स्टेशन से 50 गांवों में बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. अनुमंडल क्षेत्र में पावर सब स्टेशन से निर्वाध बिजली सप्लाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी. अधिकारी ने बताया कि कैमूर जिले के सभी टोलों में 21 अप्रैल तक बिजली कनेक्शन मुहैया कराया जा चुका है. सरकार के सात निश्चयों में हर घर बिजली लगातार योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कनेक्शन को लेकर विशेष प्रयास जारी है. इस दिशा में आपेक्षित प्रगति हुई है. इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता परियोजना पवन कुमार, कार्यपालक अभियंता आपूर्ति शिवशंकर प्रसाद सहित सभी विद्युत परियोजना अभियंता मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement