मोहनिया शहर : जहां इन दिनों शादी विवाह से लेकर लोगों को अन्य कार्य के लिए पैसे की आवश्यकता है. लेकिन, पिछले एक सप्ताह से मोहनिया शहर में स्थित निजी से लेकर सरकारी बैंकों में पैसे की किल्लत है. उपभोक्ता पैसे के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. ऐसे में बैंक में तो पैसे की किल्लत है ही. इसके अलावे एटीएम भी कैशलेस पड़े हैं. ग्राहक अपने पैसे के लिए इस चिलचिलाती धूप में बैंक व एटीएम के पास देखे गये. बुधवार को प्रभात खबर द्वारा शहर के महत्वपूर्ण बैंकों का ग्राउंड रिपोर्ट पर जायजा लिया गया तो ग्राहकों द्वारा यह बताया गया कि जब बैंक ही कंगाल बना है, तो हमलोगों को पैसे कहां से मिलेंगे. बैंक के अधिकारी बैंक में पैसा नहीं होने का हवाला दे रहे हैं.
Advertisement
मोहनिया में पीएनबी में मिल रहे हैं ग्राहकों को पैसे
मोहनिया शहर : जहां इन दिनों शादी विवाह से लेकर लोगों को अन्य कार्य के लिए पैसे की आवश्यकता है. लेकिन, पिछले एक सप्ताह से मोहनिया शहर में स्थित निजी से लेकर सरकारी बैंकों में पैसे की किल्लत है. उपभोक्ता पैसे के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं. ऐसे में बैंक में तो पैसे […]
प्रभात खबर की टीम सबसे पहले मोहनिया के बैंक ऑफ इंडिया पहुंची. जहां लोग पैसे के लिए परेशान दिखे. बैंक द्वारा ग्राहकों के मांग के अनुरूप पैसे नहीं दिये जा रहे थे. सिर्फ काम चलाने भर ग्राहकों को पैसा मिल रहा था. इसके अलावा एटीएम भी बंद मिला. इस बाबत बैंक प्रबंधक द्वारा कहा गया कि पैसे पर्याप्त नहीं होने के कारण एटीएम में नहीं डाला जा रहा है. इसके बाद टीम ओरिएंटल बैंक में पहुंची. जहां पैसे के इंतजार में लोग बैठे रहे. इस दौरान बैंक में बैठे कर्मी पैसा जमा करनेवाले ग्राहकों का इंतजार करते देखे गये.
ताकि, पैसा निकालने आये दूसरे ग्राहक को दिया जा सके. इस तरह इस बैंक में भी पैसे की पूरी तरह किल्लत दिखी. साथ ही पैसे के अभाव में बैंक का एटीएम भी बंद था. इसके साथ ही टीम बगल में स्थित यूनियन बैंक में पहुंची. जहां प्रबंधक द्वारा पैसे की कमी नहीं होने की बात कही गयी. इस दौरान टीम बैंक में कुछ देर तक रही. बैंक में एक महिला पैसा निकालने के लिए काफी देर से खड़ी थी. जबकि, बैंक द्वारा सिर्फ पैसा जमा किया जा रहा था. जबकि, पैसे निकासी करनेवालों को पैसे नहीं दिये जा रहे थे. इसके बाद बैंक में पैसे की किल्लत की पोल खुल गयी.
ग्राहकों के द्वारा जमा पैसे से ही ग्राहकों को दिये जा रहे थे. साथ ही इस बैंक के एटीएम भी पैसे के अभाव में बंद था. इसके साथ ही टीम द्वारा बगल में स्थित एचडीएफसी बैंक में पहुंची और जायजा लिया. यहां भी पैसे के अभाव में ग्राहक बैंक में बैठे थे और एटीएम भी बंद था. इसके बाद टीम पीएनबी बैंक में पहुंची. जहां पैसे के लिए लोगों की काफी भीड़ जुटी थी. ग्राहकों से पूछा गया तो बताया गया कि पैसे तो मांग के अनुरूप मिल रहे हैं. लेकिन, भीड़ काफी है. जबकि, बैंक का एटीएम भी खुला था. पैसे निकासी को लेकर काफी एटीएम पर भी भीड़ लगी थी. मैनेजर ने बताया कि बैंक में पैसे की कोई कमी नहीं है. मांग के अनुरूप पैसे दिये जा रहे हैं.
जबकि, स्टेशन रोड में स्थित एसबीआई बैंक में टीम पहुंची, जहां पैसे के लिए काफी भीड़ लगी थी. पैसे की किल्लत साफ तौर पर दिख रही थी. लोग पैसे के लिए इंतजार में बैठे थे. एक बजे तक बैंक में पैसा नहीं आया था. जो जमा हो रहा था. उसी से काम चलाया जा रहा था. शाम तक पैसे आने की बात बैंक कर्मी द्वारा बताया गया. जबकि एटीएम पैसे के अभाव में बंद थी. पैसा निकालने आये ग्राहक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि अपना पैसा निकालने के लिए इधर से उधर भटकना पड़ रहा है. वहीं, नोटों की किल्लत से एक बार फिर
नोटबंदी के दिनों की याद ताजा
हो गयी है. पिछले वर्ष जिस तरह से नोटबंदी के दौरान परेशानी थी, उसी तरह से इस बार भी परेशानी हो
रही है.
मोहनिया शहर में भले ही दर्जनाें निजी व सरकारी बैंक शाखाएं हैं. लेकिन, इन दिनों सभी बैंकों में पैसे की किल्लत है. बुधवार को मोहनिया के पीएनबी में जहां लोगों को मांग के अनुरूप पैसे मिले,वहीं पीएनबी एटीएम चालू दिखी. इसके अलावे भी शहर में एक दर्जन से अधिक एटीएम हैं. सभी पैसे के अभाव में बंद दिखे. प्रभात खबर द्वारा की गयी ग्राउंड रिपोर्ट में यह साफ दिखा कि एक बार फिर बैंक नोटबंदी के दिनों की याद दिला रहे हैं.
क्या कहते हैं पीएनबी के मैनेजर
इस संबंध में पीएनबी के मैनेजर बीके सिंह ने बताया कि बैंक में पैसे की कमी नहीं है. बैंक के एटीएम में भी पैसे प्रतिदिन डाला जाता है. छोटा नोट होने के कारण कम रकम लोड हो पाता है. जिससे शाम होते होते पैसा खत्म हो जाता है. बैंक में मांग के अनुरूप पैसे दिये जा रहे हैं.
क्या कहते हैं बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंधक
इस संबंध में बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अरुण कुमार ने बताया कि हमलोगों का पैसा गया से आता है. एक बार पैसा आता है, तो दो दिनों तक काम चलाता है. खत्म होने के बाद मांग की जाती है, तो आने में समय लगता है, जिससे परेशानी होती है.
क्या कहते हैं ओरियंटल बैंक के मैनेजर
इस संबंध में ओरिएंटल बैंक के मैनेजर धीरज कुमार ने बताया कि इस समय टीवी एवं पेपर में लोग देख रहे हैं कि पैसे की किल्लत बैंकों में है. जिसको लेकर ग्राहक बैंक में पहुंच आवश्यकता से अधिक पैसे निकाल रहे हैं कि पैसे निकाल कर घर रख देंगे. जिससे काफी पैसे की निकासी हो रही है. हमारा एसबीआई भभुआ में खाता है, जहां से पैसा आता है. इस समय एसबीआई में ही पैसा नहीं है. एसबीआई अपना बैंक चलायेगा कि दूसरे का, जिससे कुछ परेशानी हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement