36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर तक सभी घरों में होगा बिजली कनेक्शन

विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा बिजली कंपनियों को मासिक कार्ययोजना बना कर देने का आदेश भभुआ नगर : विद्युत विभाग के प्रोजेक्टर कार्यों की समीक्षा मंगलवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने की. इसमें निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन और जिन टोलों और गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची, उसकी […]

विद्युत विभाग के प्रोजेक्ट कार्यों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

बिजली कंपनियों को मासिक कार्ययोजना बना कर देने का आदेश
भभुआ नगर : विद्युत विभाग के प्रोजेक्टर कार्यों की समीक्षा मंगलवार को डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह ने की. इसमें निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन और जिन टोलों और गांवों में अब तक बिजली नहीं पहुंची, उसकी समीक्षा की गयी. प्रोजेक्टर निर्माण कंपनी विजय इलेक्ट्रिकल के प्रतिनिधि ने बताया कि जिले के 1217 गांवों में 511 गांवों के विद्युतीकरण का कार्य कंपनी को करना है. अप्रैल माह के अंत तक सभी गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. वहीं 31 दिसंबर तक सभी घरों को कनेक्शन मुहैया करा दिया जायेगा. बैठक में यह जानकारी दी गयी कि बीपीएल श्रेणी के 13 टोलों में बिजली नहीं है. इसमें 28 अप्रैल तक नौ टोलों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. डीएम ने कहा कि ओडीएफ हो चुके गांवों में प्राथमिकता के साथ बिजली पहुंचायी जाये. जिले के 64 पंचायत और 214 गांव ओडीएफ हो चुके हैं.
कार्ययोजना की देनी होगी रिपोर्ट
विद्युत कंपनी इसीआई को 706 गांवों का विद्युतीकरण करना है. कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि मई से सितंबर 18 तक 1141 गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. डीएम ने दोनों बिजली कंपनियों को मासिक कार्य योजना बनाकर देने का आदेश दिया. निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन की समीक्षा में निर्माण कंपनी शिरडी साईं इलेक्ट्रिकल के प्रतिनिधि ने बताया कि भभुआ के मनिहारी का पावर सब स्टेशन जुलाई 2018, रेही सोनहन का मई तक, चैनपुर के हाटा का अगस्त तक, चांद के खराटी पवरा में अगस्त तक, कुदरा के बजरकोना में अगस्त तक, दुर्गावती के कुशहरिया में जुलाई तक और रामपुर के खजुरा गांव में मई 2018 तक पावर सब स्टेशन बन जाने पर ब्रेक डाउन नहीं होगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी. बैठक में डीसीएलआर उत्तम कुमार, भभुआ व मोहनिया एसडीओ, विद्युत कार्यालय अभियंता प्रोजेक्ट, डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें