भभुआ नगर : अक्षय तृतिया के शुभ मौके पर नाबालिग जोड़ों की होनेवाली शादियों को लेकर व्यापक अभियान चलाया गया. इस क्रम में शहर के राजवंती वाटिका में हो रही शादी के दौरान जब प्रशासन की टीम पहुंची तो शादी शुरू होने से पहले ही जब विवाह के लिए तैयार लड़का और लड़की की जन्मतिथि की जांच हुई, तो दोनों नाबालिग पाये गये.
इस मामले में लड़का मोकरी गांव रहनेवाला और लड़की अखलासपुर गांव की बतायी जाती है. शादी समारोह शुरू होने से पहले ही अभिभावकों व परिजनों ने भी शादी रोकने पर अपनी सहमति प्रदान की. वहीं चैनपुर बीडीओ ने मिली सूचना के आधार पर अखलासपुर बस स्टैंड के समीप बाबा जी के पोखरे पर होनेवाली नाबालिग जोड़ी की शादी को रुकवाया. इस मामले में लड़की चैनपुर के दामोदरपुर और लड़का शहर के गवई मुहल्ला वार्ड नंबर 19 का रहनेवाला बताया जाता हैं. अधिकारी के समक्ष अभिभावकों व परिजनों ने इस शादी को नहीं कराने का संकल्प लिया.