भभुआ शहर : बिजली विभाग द्वारा हर घर बिजली योजना के तहत एपीएल से संबंधित लोगों को शिविर लगा कर नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है. इसी के तहत कैमूर जिले के सात प्रखंडों के 22 गांवों के लिए 15 गांवों में तीन से पांच अप्रैल तक तीन दिवसीय बिजली कनेक्शन शिविर लगाया गया. एसडीओ रंजन कुमार ने बताया कि इस योजना के तहत प्रखंड के पंचायतवार तिथि के अनुसार हर गांवों के लोगों तक बिजली पहुंचाने के लिए निःशुल्क कनेक्शन शिविर लगाया जा रहा है.
इस शिविर में आधार कार्ड, आवास प्रमाणपत्र के साथ प्रमाणिक दस्तावेज लेकर निःशुल्क कनेक्शन दिया गया है. शिविर में लोगों को कनेक्शन देने के साथ बिल में सुधार आदि कई काम किये गये. एसडीओ ने बताया कि 11 से 13 तक फिर नया विद्युत कनेक्शन के लिए शिविर लगाया जायेगा. इसके लिए गांवों को चयन किया जा रहा है. विभाग के जानकारी के अनुसार, मोहनिया प्रखंड की बघिनी पंचायत के अधवार गांव के शिविर में सबसे ज्यादा 43 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लिया. कुदरा प्रखंड की पचपोखरी पंचायत के मोकरम गांव के एक भी लोगों ने कनेक्शन नहीं लिया.