भभुआ-चैनपुर रोड पर सुअरा नदी पुल के पास की घटना
Advertisement
ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार पेंटर की मौत, सड़क जाम कर प्रदर्शन
भभुआ-चैनपुर रोड पर सुअरा नदी पुल के पास की घटना भभुआ से पेंट खरीद कर साइकिल से घर लौट रहा था साबिर भभुआ कार्यालय : मंगलवार की दोपहर भभुआ-चैनपुर सड़क पर सुअरा नदी पुल के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान औसान गांव के साबिर […]
भभुआ से पेंट खरीद कर साइकिल से घर लौट रहा था साबिर
भभुआ कार्यालय : मंगलवार की दोपहर भभुआ-चैनपुर सड़क पर सुअरा नदी पुल के पास अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी पहचान औसान गांव के साबिर अंसारी के रूप में हुई. वह भभुआ से घर को रंगने के लिए पेंट खरीद कर साइकिल से अपने गांव औसान लौट रहा था. इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भभुआ-चैनपुर रोड को जाम कर दिया. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझा कर लगभग एक घंटे बाद जाम को छुड़वा दिया.
जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के औसान गांव निवासी साबिर अंसारी भभुआ से घर रंगने का पेंट खरीद कर साइकिल से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से साबिर अंसारी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घर रंगने के लिए लिया गया पेंट सड़कों पर बिखर गया और साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया. उक्त दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा. औसान गांव से पहुंचे परिजनों ने भभुआ-चैनपुर सड़क को सुअरा नदी के पास जाम कर दिया. हालांकि, मौके पर पहुंचे भभुआ थाने के थानेदार सत्येंद्र राम ने परिजनों को समझा-बुझा कर जाम छुड़वाया. इस दौरान लगभग एक घंटे तक भभुआ-चैनपुर रोड पर आवागमन बाधित रहा. बताया जाता है कि साबिर अंसारी पेंटर का काम करता था. इसके चार लड़के व चार लड़कियां हैं. इसमें तीन लड़कियों की शादी हो गयी है. एक लड़की व चार लड़कों की शादी अभी बाकी है. इधर, पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement