36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आटा चक्की की आड़ में शराब का धंधा करनेवाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

पहले भी हुई है 68 गैलन स्पिरिट की बरामदगी कुदरा : पुसौली बाजार में आटा चक्की की आड़ में शराब का कारोबार करने के आरोपित को पुलिस ने 480 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. धंधेबाज कुदरा […]

पहले भी हुई है 68 गैलन स्पिरिट की बरामदगी

कुदरा : पुसौली बाजार में आटा चक्की की आड़ में शराब का कारोबार करने के आरोपित को पुलिस ने 480 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. धंधेबाज कुदरा बाजार के निवासी मदन प्रसाद बताये जाते हैं. आरोपित के पास आटा चक्की व तेल मिल है.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात एक बजे कुदरा थाने की पुलिस आटा चक्की पर पहुंची और दरवाजा को खोलने के लिए आवाज लगायी. आवाज देने पर जैसे ही दरवाजा खुला कि अंदर पहले से बैठे दो लोग पीछे के दरवाजा से भागने में सफल रहे. मिल का मालिक मदन प्रसाद मिल में ही मौजूद था. पुलिस ने तलाशी ली, तो 10 पेटी में 480 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने आटा चक्की मालिक को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपित को सोमवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया. गौरतलब है कि मदन प्रसाद का पुसौली बाजार में तेल मिल व आटा चक्की कई वर्षों से किराये के मकान में चलाता है. तेल का पेराई कर बाहर तेल भी बेचता है. मिल की आड़ में शराब धंधा का खुलासा होने पर लोग हैरान हैं.
बोले थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद पुसौली बाजार में छापेमारी की गयी. आटा चक्की की आड़ में शराब बेचने के आरोपित मदन प्रसाद की शराब सहित गिरफ्तार किया गया है. शराब की जांच के लिए उसे फोरेंसिक लैब में भेजा जायेगा.
स्पिरिट बरामदगी के दौरान भाग गया था आरोपित
मोहनिया के पूर्व डीएसपी सुरेश कुमार ने शराबबंदी से पूर्व 68 गैलन स्पिरिट के साथ एक कार को बरामद किया था. इस मामले में आरोपित मदन प्रसाद भाग गया था. इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि धंधेबाज मदन शराब के कारोबार में काफी पहले से लिप्त है. शराबबंदी कानून लागू होने से पूर्व भी शराब का कारोबार करता था. उसके पास से भारी मात्रा में शराब बनाने वाली स्पिरिट बरामद की गयी थी.
पुसौली के गांवों में बनायी जा रही है शराब
पुसौली पहले से ही अपराध एवं अवैध कारोबारियों के लिए सेफ जोन माना जाता है. वर्तमान में भी यहां काफी मात्रा में शराब की बिक्री की जा रही है. पता चला है कि मोहनिया थाना क्षेत्र व पुसौली बाजार के आसपास के गांवों में धड़ल्ले से शराब बनायी जा रही है. यहां से शराब की बोतल में पैकिंग कर बाजार व अन्य जगहों पर सप्लाई की जाती है.
साथ ही यूपी से भी ट्रेन के माध्यम से शराब लाकर बेची जा रही है. फकराबाद गांव में इस समय आधा दर्जन से अधिक शराब कारोबारी हैं. वहीं, पुसौली स्टेशन के पास से लेकर घटाव गांव तक शराब की बिक्री की जा रही है. पुसौली में पुलिस की कार्रवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मचा है. बताया जात है कि फकराबाद के शराब धंधेबाज काफी शातिर हैं. वह अपनी पहचान के ही लोगों को शराब देते हैं. साथ ही अपने साथ छोटे-छोटे बच्चों को भी इस धंधे में शामिल किये हैं, जो ट्रेन से आनेवाली शराब को ऑर्डर करनेवाले के घर पहुंचाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें