मोहनिया (कैमूर) : गरीबों के पक्के घर के सपने के बीच अब महंगाई आ गयी है. इंदिरा आवास में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से लाभार्थियों को मिलने वाली राशि पक्का घर बनाने के लिए पर्याप्त नहीं है.
लाभार्थियों को कई तरह की परेशानी : प्रथम किस्त प्राप्त अधिकतर लाभार्थियों के समक्ष अब संकट है कि जब तक घर डोर लेबल के उपर छत तक नहीं हो जाता है उन्हें द्वितीय किस्त की राशि नहीं मिलेगी. द्वितीय किस्त की राशि प्राप्त करने के लिए लाभार्थियों की राह आसान नहीं है.
अब तक खर्च राशि : इंदिरा आवास के लाभार्थियों को प्रथम कि स्त में 50 हजार रुपये देने का प्रावधान है, जबकि द्वितीय किस्त में 25 हजार रुपये देने का प्रावधान है. कुल मिला कर इंदिरा आवास के लाभार्थियों को 75 हजार रुपये देने का प्रावधान है. अभी तक अनुसूचित जाति व जनजाति लाभार्थियों में 60 प्रतिशत, अल्पसंख्यकों में 15 प्रतिशत व विकलांग पर 3 प्रतिशत राशि व्यय हुई है.
क्या कहते हैं बीडीओ : बीडीओ मनोज कुमार कहते हैं कि वित्तीय वर्ष 2012-13 में कुल 721 लाभार्थियों में से 702 को प्रथम किस्त की राशि दे दी गयी है. वहीं, 2013-14 में कुल 2,440 लाभार्थियों में 1,973 को प्रथम किस्त की राशि मुहैया करायी गयी है.