अधिकारियों ने कहा किसी तरह की परेशानी हो तो आवेदन दें
Advertisement
असामाजिक लोगों ने तोड़ी चहारदीवारी तो प्रशासन ने कराया निर्माण
अधिकारियों ने कहा किसी तरह की परेशानी हो तो आवेदन दें दुर्गावती : स्थानीय थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित शिव स्थान की चहारदीवारी को असामाजिक तत्वों द्वारा लगभग पांच फीट मंगलवार की रात तोड़ दिया गया. सूचना पर सीओ सह बीडीओ अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सरोज कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर मौके का जायजा […]
दुर्गावती : स्थानीय थाना क्षेत्र के करारी गांव स्थित शिव स्थान की चहारदीवारी को असामाजिक तत्वों द्वारा लगभग पांच फीट मंगलवार की रात तोड़ दिया गया. सूचना पर सीओ सह बीडीओ अरविंद कुमार, थानाध्यक्ष सरोज कुमार सशस्त्र बल के साथ पहुंचकर मौके का जायजा लिया और इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी. सूचना पर बुधवार को पहुंचे एसडीओ शिव कुमार राऊत, डीएसपी मोहनिया मनोज कुमार ने टूटी चहारदीवारी का निरीक्षण किया और प्रखंड के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि टूटी चहारदीवारी को तत्काल बनाया जाये.
इस दौरान अधिकारियों ने कहा कि यदि ग्रामीणों को किसी तरह की परेशानी हो तो आवेदन दें. समस्या के निवारण के लिए प्रयास किया जायेगा. कानून का उल्लंघन नहीं करें. आपस में मिल जुल कर रहें. खबर लिखे जाने तक पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूझबूझ से शांति माहौल में टूटी चहारदीवारी का निर्माण कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement