भभुआ सदर : सोमवार को गोराईपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव कर खदेड़े जाने के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज किये जाने को लेकर गोराईपुर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने बेरहमी से महिला व पुरुषों की पिटाई की है. इसमें कई पुरुष व महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. पुलिस ने कई निर्देश व मासूम बच्चों की भी पिटाई की है. इसे लेकर वह वरीय अधिकारियों से भी शिकायत करेंगे.
Advertisement
पुलिस के लाठीचार्ज से गोराईपुर के ग्रामीणों में आक्रोश
भभुआ सदर : सोमवार को गोराईपुर गांव के ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर पथराव कर खदेड़े जाने के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज किये जाने को लेकर गोराईपुर के ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने बेरहमी से महिला व पुरुषों की पिटाई […]
पुलिस को नहीं मिली घटना की सूचना
रविवार को गोराईपुर व हरिहरपुर गांव के ग्रामीण के बीच शौच करने गयी महिलाओं के फोटो खींचे जाने को लेकर विवाद या पथराव की सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी. अगर, रविवार के घटना की सूचना पुलिस को मिल गयी रहती और अगर पुलिस उसे लेकर रविवार को ही कार्रवाई करती तो शायद सोमवार को एक बार फिर दोनों गांव आपस में नहीं भिड़ते. थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम ने बताया कि रविवार की घटना के बाबत किसी के द्वारा पुलिस को सूचना नहीं दी गयी. सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की. हालांकि, उक्त घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिसबल की तैनाती की गयी है.
मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए घायल
खुले में शौच को लेकर गोराईपुर और हरिहरपुर गांव के ग्रामीणों के बीच हुई जम कर मारपीट में एक उप सरपंच सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों को गंभीर चोटें आयी हैं, जो सभी हरिहरपुर गांव के ग्रामीण बताये जाते हैं. चोट से गंभीर रूप से घायल हुए हरिहरपुर गांव के उप सरपंच शिव शंकर सिंह को सदर अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया. जबकि, हरिहरपुर गांव के जितेंद्र सिंह, मानिकचंद सिंह, अंगद सिंह, अक्षय सिंह, त्रिलोक सिंह और अजीत सिंह का इलाज सदर अस्पताल में भर्ती कर चल रहा है.
भभुआ थाने के गोराईपुर व हरिहरपुर के ग्रामीणों के बीच हुआ पथराव
पथराव में तीन पुलिसकर्मी सहित नौ लोग घायल
पथराव के बाद पुलिस ने दो महिला सहित 17 लोगों को किया गिरफ्तार
पथराव में घायल उपसरपंच वाराणसी किये गये रेफर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement