36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में गये गांव, तो घर का ताला तोड़ उड़ाये जेवर व रुपये

शहर के पटना मोड़ के समीप हुई घटना मोहनिया नगर : होली मनाने अपने गांव गये और इधर पटना मोड़ के समीप एक घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित सामान की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार, पटना मोड़ के समीप शहीद बाबा मजार के सामने उत्तरी लेन के तरफ राजेश सिंह के […]

शहर के पटना मोड़ के समीप हुई घटना

मोहनिया नगर : होली मनाने अपने गांव गये और इधर पटना मोड़ के समीप एक घर का ताला तोड़ कर नकदी सहित सामान की चोरी कर ली गयी. जानकारी के अनुसार, पटना मोड़ के समीप शहीद बाबा मजार के सामने उत्तरी लेन के तरफ राजेश सिंह के मकान में किराये पर रह रहे निवासी छोटकी कुल्हड़िया विजयकांत सिंह ने बताया कि मोहनिया में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए किराये पर मकान लेकर रहता हूं. होली को लेकर सभी परिवार घर में तालाबंदी कर छोटकी कुल्हड़िया चले गये.
सोमवार की सुबह लौटे तो देखा कि मेन गेट का ताला बंद था. लेकिन, अंदर कमरे के सभी ताले टूटे हुए थे. कमरे के अंदर देखा तो घर में रखे बड़े बक्से का ताला टूटा हुआ था और उसमें रखे महंगे साड़ी, रुपये, पायल और कुछ जेवरात गायब थे. इस मामले की सूचना मोहनिया थाने को दी. इसके बाद तत्काल मोहनिया थाना के एएसआई भानुप्रताप सिंह आये थे और मामले की जांच की. इसके बाद चोरी की घटना का लिखित आवेदन मोहनिया थाना में दिया है. लगभग लाखों के सामान सहित नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है.
क्षेत्र में बढ़ीं चोरी की घटनाएं : मोहनिया थाना क्षेत्र में आये दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं. लेकिन, इन चोरों को पकड़ना तो दूर चोरी की घटनाओं पर लगाम तक नहीं लगा पा रही. इन चोरी की घटनाओं को रोकने में पुलिस की असफलता चोरों के साहस को बढ़ावा दे रहा है और आये दिन क्षेत्र में चोरी की घटनाएं सामने आ रही है. भले ही पुलिस लगातार गश्ती का दावे कर रही है. लेकिन, इन गश्ती के दावे का कोई परिणाम नहीं निकल रहा है. इन गश्ती से चोरों पर अंकुश लगाने में पुलिस अभी तक असफल ही रही है.
बोले थानाध्यक्ष
मोहनिया थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस लगातार गश्ती कर रही है. इसमें लोगों को भी थोड़ी सावधानी बरतनी होगी. बार-बार कहा जा रहा है कि अपने घरों में तालाबंदी कर जाते समय थानों को सूचना दें. ताकि, गश्ती की गाड़ी का विशेष ध्यान उन घरों पर रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें