आवास योजना की कार्यशाला में 220 लोग चयनित
Advertisement
आवास योजना में रिश्वत लेने और देनेवाले भेजे जायेंगे जेल
आवास योजना की कार्यशाला में 220 लोग चयनित नुआंव : प्रखंड के सभागार कक्ष में बुधवार की दोपहर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को योजना की जानकारी से अवगत कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वित्तीय वर्ष 2017 -18 में प्रखंड की 10 पंचायतों में चयनित 220 लाभार्थियों को आवास योजना में […]
नुआंव : प्रखंड के सभागार कक्ष में बुधवार की दोपहर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को योजना की जानकारी से अवगत कराने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें वित्तीय वर्ष 2017 -18 में प्रखंड की 10 पंचायतों में चयनित 220 लाभार्थियों को आवास योजना में मिलनेवाले रुपये व उससे संबंधित लाभ के बारे में बताया गया. लाभुकों व आवास सहायकों को संबोधित करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तल्ख दिखे. उन्होंने चेतावनी दी कि आवास योजना में रिश्वत लेने और देने वाले दोनों को जेल भेजा जायेगा. प्रखंड की किसी पंचायत में अगर कोई रिश्वत मांगता है, तो उनसे सीधा संपर्क करें.
उक्त बिचौलिये के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2008,09 से 2015-16 तक के वैसे आवास योजना के 321 लाभार्थियों के ऊपर भी सोमवार तक थाने में प्राथमिकी दर्ज करने को कहा, जिन्होंने सरकार से आवास योजना के रुपये लेकर अब तक अपने घर नहीं बनवाये हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों की संपत्ति के ऊपर नीलाम पत्रवाद भी दायर कर उनकी संपत्ति को नीलाम कराया जायेगा. वही जिला मुख्यालय से पहुंचे तकनीकी सहायक निर्भय सिंह ने लाभार्थियों को बताया कि सरकार द्वारा आवास योजना के एक लाख 30 हजार के अलावा 16815 रुपये मकान बनने में लगने वाली मजदूरी,12 हजार रुपये शौचालय के मकान बनने के बाद शौभाग्य निः शुल्क बिजली की व्यवस्था और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिये जायेंगे. किसी प्रकार की कोई दिक्कत हो तो फोन कर सकते हैं. रिश्वत हर हाल में किसी को नहीं देना है.
किस पंचायत के कितने आवास हुए चयनित: 10 पंचायतों वाले इस प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 556 लाभुकों के नाम चयनित करके जिला मुख्यालय को भेजे गये थे. इसमें 220 लोगों के नाम चयनित हुए .इसमें अखिनी को 10, अकोल्हि पंचायत को 25, चंदेश को 19, दुमदुमा को 17, अवंती को 9, कोटा को 45, मुखराव को 19 नुआंव को 24 पजराव को छह व तरैथा पंचायत के 46 प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम चयनित किये गये हैं. बीडीओ ने बताया उक्त लाभुकों के बैंक खाते में शीघ्र ही रुपये चले जायेंगे.
लाभार्थियों को यात्रा भत्ते का मिला लाभ
15 से 20 किलोमीटर दूर से भाड़े के वाहन से प्रखंड मुख्यालय के कार्यशाला में पहुंचे चयनित आवास लाभार्थियों को प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा यात्रा भत्ता का लाभ 200 रुपये प्रति व्यक्ति दिया गया. यात्रा भत्ता का लाभ मिलने से लोगो के चेहरे खुशी से खिल उठे. मौके पर प्रखंड समन्वयक भगवान उपाध्याय,परियोजना पदाधिकारी कलावती देवी,आवास सहायक सुमित रंजन, कुमार सौरभ,रवि प्रकाश,प्रखंड लिपिक राज अख्तर सहित कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement