12 क्रय केंद्र प्रभारी व 17 चालकों पर मामला दर्ज
Advertisement
बोरे के गबन मामले में दो एसएफसी डीएम सहित 34 लोगों पर केस दर्ज
12 क्रय केंद्र प्रभारी व 17 चालकों पर मामला दर्ज सीआईडी के डीएसपी ने भभुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी भभुआ कार्यालय : एसएफसी द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए 2011-12, 12-13 व 13-14 में दिये गये धान के बोरे का कैमूर जिले में गबन किये जाने का मामला सीआईडी की जांच में उजागर हुआ है. […]
सीआईडी के डीएसपी ने भभुआ थाने में दर्ज करायी प्राथमिकी
भभुआ कार्यालय : एसएफसी द्वारा धान अधिप्राप्ति के लिए 2011-12, 12-13 व 13-14 में दिये गये धान के बोरे का कैमूर जिले में गबन किये जाने का मामला सीआईडी की जांच में उजागर हुआ है. अपर पुलिस महानिदेशक सीआईडी के आदेश पर डीएसपी सीआईडी वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने जांच के क्रम में कैमूर जिले में 2011 से 2014 तक तीन वर्षों में लगातार सरकार द्वारा धान खरीद के लिए धान के बोरे का फर्जी चालान व कागजात के आधार पर गबन किया गया, जिसके बाद एडीजे सीआईडी के आदेश पर डीएसपी के सीआईडी वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने दो तत्कालीन एसएफसी के जिला प्रबंधक सहित 34 लोगों के खिलाफ भभुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 2011 से 2014 के बीच धान खरीद के लिए जो भी बोरे एसएफसी द्वारा दिया गया, उसे कैमूर जिले के एसएफसी के जिला प्रबंधक, क्रय केंद्र प्रभारी, परिवहन अभिकर्ता, चालक, उठाव प्रभारी ने मिलीभगत कर फर्जी कागजात के आधार पर बोरे का गबन कर लिया है, जिसे लेकर सीआईडी के डीएसपी वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने गुरुवार को भभुआ थाने में दो तत्कालीन एसएफसी के जिला प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह व अरविंद कुमार मिश्रा के अलावा 2011-12 के तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी रामगढ़, कुदरा, भगवानपुर, 2012-13 के
तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी नुआंव, रुचि सोया दुर्गावती, रामपुर, मोहनिया, दुर्गावती, कुदरा, रामगढ़, 2013-14 के तत्कालीन क्रय केंद्र प्रभारी कुदरा व नुआंव दो के साथ-साथ एसएफसी के दो उठाव प्रभारी रमेश पांडेय व राजकेशव, चालक खुर्शिद, सुरेंद्र, एस खां, जयराम, राजू पांडेय, रमेश सिंह, सुदर्शन, सुरेंद्र पाल, राजू राय, शिवचंद्र, संजय, विमिलेश, लालमुनी, राजेंद्र सिंह, सतीश, देवमुनी के अलावे परिवहन अभिकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. भभुआ थाने में उक्त 34 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement