भभुआ सदर : उत्पाद पुलिस ने मंगलवार को एनएच दो स्थित कुल्हड़िया गांव के समीप जांच अभियान के दौरान शराब के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये लोगों में उत्तर प्रदेश के वाराणसी लंका थाना अंतर्गत अजय कुमार सोनकर और अस्सी थानाक्षेत्र के सुखदेव शर्मा हैं. इनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.
इसी दौरान वाराणसी शहर के लहुराबीर निवासी किशन राम को दो टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ व इधर भभुआ थानाक्षेत्र के देवरजी कला निवासी मुकेश शर्मा को चार बोतल अंग्रेजी शराब के साथ, तो मोहनिया थानाक्षेत्र के पिपरिया गांव निवासी पिंटू पांडेय को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये सभी शराबियों को मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया. उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई को उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार के निर्देश पर किया गया है. इस मौके पर उत्पाद के एएसआई मंगल देव मिश्रा, सिपाही दिवाकर कुमार, गौतम, रंजीत कुमार, मनोज कुमार व सैप बल के जवान शामिल रहे.