Advertisement
नल जल योजना की निकली हवा, पाइप टूटे
एक माह पूर्व 260 घरों में नल के जल का हुआ था कनेक्शन ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया गड़बड़ी का आरोप नुआंव : सरकार द्वारा हर घर नल के जल योजना को धरातल पर क्रियान्वित करने की मुहिम में कई जगह गुणवत्ता में कमी नजर आ रही है. ग्रामीणों के अनुसार, आनन फानन में ठेकेदारों […]
एक माह पूर्व 260 घरों में नल के जल का हुआ था कनेक्शन
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया गड़बड़ी का आरोप
नुआंव : सरकार द्वारा हर घर नल के जल योजना को धरातल पर क्रियान्वित करने की मुहिम में कई जगह गुणवत्ता में कमी नजर आ रही है. ग्रामीणों के अनुसार, आनन फानन में ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्य की गुणवत्ता ऐसी रही, तो इस योजना का लाभ किसी को मिलना मुश्किल है.
गौरतलब है विगत एक माह पूर्व अकोल्ही पंचायत के वार्ड नंबर नौ में नल जल योजना के अंतर्गत लगभग 18 लाख रुपये की लागत से उक्त वार्ड के लगभग 260 घरों में नल के जल की टोटी लगायी गयी. इससे पानी भी मिले. लेकिन, आये दिनों गांव की गलियों में बिछी पानी वाले पाइप के अक्सर टूटने से यह योजना ग्रामीणों के जी का जंजाल बनती जा रही है.
सिर्फ हो रही खानापूर्ति : ग्रामीण उपेंद्र राम सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा काम शुरू होते वक्त ही उसे रोका था कि गलियों में बिछने वाले पानी वाले पाइप को कम से कम दो फीट मिट्टी खोद कर नीचे पाइप बिछाई जाये, जिससे पाइप टूटने नहीं पाये. लेकिन, ठेकेदार व मुखिया द्वारा थोड़ी सी मिट्टी हटा कर पाइप डाल किसी तरह खानापूर्ति की गयी. इतना ही नहीं गली के बगल से बहने वाले गंदे पानी के नीचे से पीनेवाले पानी की पाइप कई जगहों से फटे होने के कारण उसमे नाले का गंदा पानी समाहित हो रहा है.
आज भी लालटेन युग में जीने को विवश : वही योजना के अंतर्गत नल जल योजना का सबसे पहले सरकार द्वारा मिलने वाले लाभ की लिस्ट में वार्ड नौ के होशिल मुसहर के दर्द कुछ अलग ही बयान कर रहे थे. होशिल ने बताया कि मुसहर बस्ती के लोग मात्र चापाकल के सहारे अपनी प्यास बुझाने को विवश है. सरकार कहती है हर घर बिजली देंगे. कहां है बिजली, आज भी हमलोग लालटेन युग में जीने को विवश हैं.
क्या कहते हैं वार्ड सदस्य : जैतपुरा गांव के वार्ड नौ के वार्ड सदस्य प्रभास राम ने कहा कि काम शुरू होने से पहले ही मुखिया मनोज गुप्ता व ठेकेदार से उक्त योजना के अंतर्गत होनेवाले काम का इस्टीमेट मांगा था, जिससे पारदर्शिता पूर्वक काम कराया जा सके. लेकिन, दोनों के द्वारा मुझे कागजात नहीं दिये गये. टूटे हुए पाइप को मिस्त्री से जुड़वाया जा रहा है. ठेकेदार को इसकी सूचना दे दी गयी है. हर हाल में गुणवत्तापूर्वक पाइपों को दुरुस्त करके लगाना होगा, जिससे सभी के घरों को पानी मिल सके.
क्या कहते हैं बीडीओ : बीडीओ मनोज कुमार ने कहा कि गलियों में बिछाने वाले पानी पाइप को डेढ़ से दो फीट गहरा खुदाई कर उसमें बालू डाल भराई कर ऊपर से सोलिंग कर पाइप बिछाना है. गुणवत्ता में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. काम में अनियमितता बरतने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement