सुरक्षाकर्मी चौक-चौराहों पर कर रहे मार्च, धारा 144 लागू
भभुआ (कैमूर) : फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट के बाद सोमवार को भभुआ बाजार में तोड़फोड़, मारपीट और सड़क जाम की घटनाओं से माहौल तनावपूर्ण हो गया है. इसके मद्देनजर पुलिस ने धारा 144 लागू कर दी है.
पुलिस की मौजूदगी के कारण दोनों पक्षों के बीच टकराव तो नहीं हुआ, लेकिन इस बीच एसपी हरप्रीत कौर को स्वयं कमान संभालते हुए हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा. इस दौरान एसपी समेत उनके दो सुरक्षाकर्मियों को चोटें भी आयीं.एक पक्ष के लोग पोस्ट करनेवाले आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे, तो दूसरे पक्ष के लोग आरोपित युवक के घर तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बाद सड़क पर उतर आये.
मामले की जानकारी जैसे ही एसपी हरप्रीत कौर को हुई, वह बड़ी संख्या में पुलिस बल और कई थानों की पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचीं और लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. तनाव के बाद जिला प्रशासन ने पूरे भभुआ शहर में धारा 144 लगा दी है. साथ ही माइकिंग करा कर लोगों को जानकारी दी गयी कि वे शहर में अनावश्यक रूप से सार्वजनिक जगहों पर एकत्रित न हों. साथ ही चौक-चौराहों व मुख्य सड़कों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है.