36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिसौड़ा में वाहन ने राहगीर को कुचला, मौत

लोगों ने तीन घंटे तक किया रोड जाम बक्सर मोहनिया पथ पर आवागमन बाधित रहने से हुई परेशानी बीडीओ व थानाध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जाम रामगढ़ : रामगढ़-बक्सर रोड पर सिसौड़ा गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह तेज गति से जा रहा एक अनियंत्रित फॉर्च्यूनर वाहन राहगीर को कुचलते हुए पलट […]

लोगों ने तीन घंटे तक किया रोड जाम

बक्सर मोहनिया पथ पर आवागमन बाधित रहने से हुई परेशानी
बीडीओ व थानाध्यक्ष के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जाम
रामगढ़ : रामगढ़-बक्सर रोड पर सिसौड़ा गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह तेज गति से जा रहा एक अनियंत्रित फॉर्च्यूनर वाहन राहगीर को कुचलते हुए पलट गया. इस घटना में स्वर्गीय सूर्यनाथ कुशवाहा का 40 वर्षीय बेटा जितेंद्र कुशवाहा की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड को जाम कर दिया, जिससे बक्सर-मोहनिया रोड पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा. इस हादसे में फॉर्च्यूनर वाहन के परखच्चे उड़ गये.
वहीं, वाहन का चालक मौके का फायदा उठा फरार हो गया. बताया जाता है कि फॉर्च्यून वाहन के अंदर खून का धब्बा होने से लोगों ने चालक के भी घायल होने का अनुमान लगाया. मौके पर पहुंचे बीडीओ जनार्दन तिवारी व थानाध्यक्ष इरशाद आलम के पहल पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया. वहीं, पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भभुआ भिजवाया.
जानकारी के अनुसार, मृत व्यक्ति जितेंद्र यादव प्रत्येक रोज की तरह पैदल घुमने के लिए निकले हुए थे. तभी नयी फॉर्च्यूनर वाहन ने उन्हें जोरदार धक्का मारते हुए सड़क के किनारे पलट ग. घटना की खबर सुनकर स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी. इस दौरान लोगों ने सिसौड़ा गांव के समीप ट्रैक्टर को बेड़ा कर सड़क को जाम कर दिया और अधिकारियों को घटनास्थल पर आने व मुआवजा की मांग करने लगे. करीब तीन घंटे तक उक्त पथ पर आवागमन बाधित होने से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सबसे अधिक परेशानी स्कूली वाहनों को हुई, जिसमें कई बच्चे वाहन में सवार होकर स्कूल जाने के लिए निकले हुए थे. वहीं, मौके पर पहुंचे बीडीओ ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर व मृतक के परिजनों को सरकार से मिलनेवाली तमाम योजनाओं को दिलाने जाने की आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम को हटाया.
परिजनों के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन
घटनास्थल पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था. मृतक की पत्नी मनवंति देवी तो बदहवास होकर जमीन पर जा गिरी. मृतक के चार पुत्रियों में विवाहित ममता कुमारी, अविवाहित साधना कुमारी, रानी कुमारी व मोना कुमारी और एकलौता पुत्र बिपिन कुमार की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहा था. मृतक के चाचा दिनेश कुशवाहा व उनके भाई कमलेश कुमार हादसे की खबर सुनते ही बदहवास हो गये. बेटियों की चीत्कार को देख बीडीसी राधेश्याम कुशवाहा, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष दिनेश यादव सहित अन्य लोगों द्वारा ढांढस बंधाया जा रहा था. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग किये जाने पर बीडीओ ने सकारात्क पहल कर जाम को किसी तरह से हटवाया. उन्होंने मृतक व्यक्ति को बीपीएल की श्रेणी में नहीं होने पर योजनाओं की लाभ पर खेद जताया. साथ ही कबीर अंत्येष्टि के तहत राशि दिये जाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें