17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक-बाइक की टक्कर में एक की मौत

हादसे में दूसरे बाइक सवार भी घायल मुगलसराय से तीन किलोमीटर पहले जनसोकेमड़ई गांव के निकट हुआ हादसा नरैली के उमेश कुमार की मौत से गांव में पसरा मातम नरैली के ही सुदर्शन यादव का बेटा गब्बर जख्मी दुर्गावती : थाना क्षेत्र के नरैली गांव में सोमवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में मृत युवक […]

हादसे में दूसरे बाइक सवार भी घायल

मुगलसराय से तीन किलोमीटर पहले जनसोकेमड़ई गांव के निकट हुआ हादसा
नरैली के उमेश कुमार की मौत से गांव में पसरा मातम
नरैली के ही सुदर्शन यादव का बेटा गब्बर जख्मी
दुर्गावती : थाना क्षेत्र के नरैली गांव में सोमवार की अहले सुबह सड़क दुर्घटना में मृत युवक का शव आते ही मातमी सन्नाटा छा गया. जानकारी के अनुसार, नरैली गांव के गब्बर यादव एवं उमेश कुमार अपनी बुलेट बाइक से मुगलसराय की तरफ जा रहे थे. रविवार की रात्रि करीब आठ बजे मुगलसराय से लगभग तीन किलोमीटर पहले जनसोकेमड़ई गांव के निकट जीटी रोड पर एक ट्रक ने पिछे से बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया जाता है कि जहां दुर्घटना हुई वहां रोड पर वाहनों की तेज रफ्तार को रोकने के लिए ब्रेकर है. लोगों की मानें, तो कयास लगाया जाता रहा है
कि बाइक सवार चालक ने ब्रेक लिया होगा और उसी समय पीछे से आ रहे ट्रक ने धक्का मार दिया होगा. घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उमेश कुमार यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
वहीं, गब्बर यादव जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. पता चला है कि घटनास्थल के निकट जनसोकेमड़ई गांव व पचपेड़वा में दोनों युवकों की रिश्तेदारी थी. सूचना पाते ही परिजन फौरन घटनास्थल पर पहुंच गये और दोनों घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उमेश कुमार यादव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, मृत उमेश का शव नरैली पहुंचते ही परिजनों की हुई चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया. किसी के घर चूल्हा नहीं जला.
बड़े भाई का होनेवाला था तिलक
बताया जाता है कि मृत उमेश कुमार यादव अपने दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई रमेश यादव की अभी शादी नहीं हुई है. वहीं, सोमवार को ही रमेश यादव का तिलक समारोह था. तिलक को लेकर चारों तरफ खुशियां थीं. घर परिवार से लेकर रिश्तेदारों के आने का सिलसिला लगा हुआ था कि उमेश की मौत की खबर ने घर में खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया. यह भी पता चला है कि उमेश के पिता पांच वर्ष से लापता हैं. वहीं, सुदर्शन यादव के दो पुत्र थे, जिसमें एक पुत्र की मौत लगभग चार वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में ही हो गयी थी. दूसरे पुत्र गब्बर यादव के घायल होने की खबर पर बेशुद्ध पड़े पिता सुदर्शन यादव को गांव के लोग ढंढस बंधाने में लगे हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें