मोहनिया अनुमंडल में बालू लाइसेंस के लिए शीघ्र डेट होगी निर्धारित
Advertisement
मोहनिया अनुमंडल में 23 बालू दुकानों के लिए 260 आवेदन
मोहनिया अनुमंडल में बालू लाइसेंस के लिए शीघ्र डेट होगी निर्धारित भभुआ नगर : सरकार की नयी खनन नीति के अंतर्गत बालू लाइसेंस देने की प्रक्रिया जिले में शुरू है. इसके तहत भभुआ अनुमंडल के छह प्रखंडों में 27 लोगों का चयन लाइसेंस निर्गत करने हेतु कर लिया गया है. वहीं, मोहनिया अनुमंडल में अब […]
भभुआ नगर : सरकार की नयी खनन नीति के अंतर्गत बालू लाइसेंस देने की प्रक्रिया जिले में शुरू है. इसके तहत भभुआ अनुमंडल के छह प्रखंडों में 27 लोगों का चयन लाइसेंस निर्गत करने हेतु कर लिया गया है. वहीं, मोहनिया अनुमंडल में अब तक लाइसेंस निर्गत करने के लिए जिला प्रशासन ने डेट निर्धारित नहीं की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अगले दो से तीन दिनों में इसकी डेट निर्धारित होने की संभावना जतायी जा रही है. मोहनिया अनुमंडल में कुल 23 दुकानों के लिए लाइसेंस निर्गत किये जायेंगे. इसके लिए पूरे अनुमंडल से कुल 260 आवेदन पड़े हैं. लाइसेंस निर्गत करने के लिए नयी लघु खनिज नियमावली के नियम 45 के तहत कैमूर जिला के अंचलवार व शहरी क्षेत्र में लघु खनिज व्यापार हेतु खुदरा अनुज्ञप्ति जारी करने के लिए 2011 के सामाजिक आर्थिक जनगणना को आधार बना कर ब्लॉक वाइज लाइसेंस का आवंटन सुनिश्चित किया गया है.
मोहनिया में सात लोगों को मिलेगा लाइसेंस बालू लाइसेंस के लिए जिले में कुल 384 आवेदन पड़े, जिसमें भभुआ अनुमंडल में 125 आवेदन आये, जिसमें 27 लोगों का चयन किया गया. मोहनिया अनुमंडल में सबसे अधिक मोहनिया में सात लोगों को लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. ब्लॉक वाइज आवेदनों की बात करें तो मोहनिया से 71, दुर्गावती से 57, कुदरा से 69, रामगढ़ से 44 और नुआंव से 19 लोगों ने बालू कारोबार के लाइसेंस के लिए आवेदन किया है.
बोले डीडीसी
मोहनिया अनुमंडल के लिए लॉटरी सिस्टम से आवेदकों का चयन किया जायेगा. शीघ्र ही डेट निर्धारित की जायेगी.
कृष्ण प्रसाद गुप्ता, डीडीसी
प्रखंडवार दुकानें
मोहनिया 7
रामगढ़ 4
नुआंव 3
कुदरा 5
दुर्गावती 4
चांद 4
चैनपुर 6
भभुआ 9
रामपुर 3
भगवानपुर 3
अधौरा 2
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement