Advertisement
बेटियां आगे बढ़ो, विरोध करो दहेज का
कला जत्थे ने लोगों को किया जागरूक दाउदनगर : दहेज लोलुपो से शादी करने से इनकार करो.डरो नहीं,सभी समाजिक कार्यकर्ता तुम्हारे साथ हैं, जनप्रतिनिधि और सरकारी दफ्तर में बैठे पदाधिकारी भी तुम्हारे साथ हैं. आवाज को बुलंद करो, दहेज को बंद करो. दहेज समाज का कलंक है.दहेज ही कारण है भ्रूण हत्या की.महिलाओ ने बिहार […]
कला जत्थे ने लोगों को किया जागरूक
दाउदनगर : दहेज लोलुपो से शादी करने से इनकार करो.डरो नहीं,सभी समाजिक कार्यकर्ता तुम्हारे साथ हैं, जनप्रतिनिधि और सरकारी दफ्तर में बैठे पदाधिकारी भी तुम्हारे साथ हैं.
आवाज को बुलंद करो, दहेज को बंद करो. दहेज समाज का कलंक है.दहेज ही कारण है भ्रूण हत्या की.महिलाओ ने बिहार में शराब बंदी करवा दिया .माताओ ,बहनो अपनी ताकत को पहचानो और मुक्त कर दो समाज को दहेज और बाल विवाह जैसी कुप्रथा से.बहादुर बिटिया बनो और कर दो दहेज रूपी दानव का संहार .ये बातें अकोढा, पिलछी और तरार में आयोजित बाल विवाह व दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान पर निकले कला जत्था के कार्यक्रमो में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए डा संजय कुमार सिंह प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक दाउदनगर ने कही. कला जत्था के निर्देशक फिरोज अहमद के सफल निर्देशन और संचालन मे तीनो कार्यक्रम संपन्न किये गये .रामेश्वर विश्वकर्मा एवं साथियो द्वारा गाया गया गीत – बजाब आज बजाना,रामबरन जी के अंगना ने श्रोताओ को झूमने पर मजबूर करता रहा.
रामबरन के भूमिका में बिरहा गायक सत्यनारायण स्वामी ने लोगो के दिल पर अमिट छाप छोड़ गये .इनके अलावा नंद कुमार, नुरूल इस्लाम, विजेंद्र शर्मा, रामप्रवेश राम, ज्ञांति कुमारी द्वय, पिंकी कुमारी, रूपांति कुमारी एवं चिंता देवी ने अपने कला से उपस्थित सभी लोगो का दिल जीत लिया.कार्यक्रम में अकोढा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं सहायक शिक्षक, पिलछी मध्य विद्यालय के सहायक शिक्षक तथा तरार के मुखिया सर्वोदय प्रकाश शर्मा, सरपंच अमित कुमार, प्रेरक भास्कर कुमार, गुड़िया कुमारी, धीरेंद्र सिंह,रजनीश कुमार, संगीता कुमारी, टोला सेवक सतीश कुमार, सीता, सुनैना व तालिमी मरकज के स्वयंसेवक इरशाद आलम,अनवरी खातुन सहित हजारो दर्शक मौजूद थे.
जदयू नेता बिजय पासवान, अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक लवकुश प्रसाद एवं कला प्रेमी जितेंद्र सिंह भी मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement