Advertisement
आज मुख्यमंत्री करेंगे मुंडेश्वरी पावर सब स्टेशन का उद्घाटन
भभुआ शहर : जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित मां मुंडेश्वरी में बना पावर सब स्टेशन का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजगीर से उद्घाटन करेंगे. इसके लिए बिजली विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राजगीर में आयोजित कार्यक्रम का […]
भभुआ शहर : जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित मां मुंडेश्वरी में बना पावर सब स्टेशन का शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से राजगीर से उद्घाटन करेंगे.
इसके लिए बिजली विभाग द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को राजगीर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय स्थित वीसी रूम में दिखाया जायेगा. इसमें डीएम सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे. राजगीर में होनेवाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भारत सरकार के ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी उपस्थित रहेंगे.
वहां से सवा 11 बजे वीसी के माध्यम से मुंडेश्वरी पावर सब स्टेशन का उद्घाटन करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए बिजली विभाग के प्रोजेक्ट कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि मुंडेश्वरी पावर सब स्टेशन में 10-10 मेगावाट के दो ट्रांसफाॅर्मर लगाये हैं. इससे भगवानपुर प्रखंड के सभी गांवों में बिजली आपूर्ति की जायेगी. पहले भभुआ से भगवानपुर को बिजली मिलती थी. इससे लोगों को काफी सहूलियत हो जायेगी.
पूर्व चौकीदार के घर से साढ़े पांच किलो गांजा व 44 बोतल शराब बरामद
चौकीदार के साथ पियक्कड़ गिरफ्तार, दूसरा फरार
बुधवार की शाम चांद बाजार में पूर्व चौकीदार के घर पुलिस ने की थी छापेमारी
छापेमारी में गांजा पैकिंग करने के उपकरण भी मिले
चांद. चांद गांव से बुधवार की शाम एक पूर्व चौकीदार सहाबुद्दीन अंसारी के घर से पुलिस ने पांच किलो 490 ग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस की छापेमारी के दौरान गांजे के साथ 44 बोतल अंगरेजी शराब भी जब्त करते हुए एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया. जबकि, दूसरा पियक्कड़ भागने में सफल रहा.
बुधवार की शाम चांद थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चांद गांव के पूर्व चौकीदार सहाबुद्दीन अंसारी यूपी से शराब लाकर चोरी-छिपे बेचता है. इस सूचना पर पुलिस अवर निरीक्षक सूर्यवंश कुमार के नेतृत्व में उक्त चौकीदार सहाबुद्दीन अंसारी के घर छापेमारी की गयी.
छापेमारी में चांद गांव के मंगरूद्दीन अंसारी का बेटा व पूर्व चौकीदार सहाबुद्दीन अंसारी के घर से 180 एमएल का 44 बोतल शराब, पांच किलो 490 ग्राम गांजा, गांजा पैक करनेवाला प्लास्टिक, रबर, मापतौल करनेवाला पांच ग्राम से दो किलो का बाट, तराजू, दो मोबाइल, चौकीदार का आईकार्ड सहित 14631 रुपये पुलिस ने बरामद किया.
इस दौरान घर में चौकीदार के साथ रहे चांद गांव का ही एक पियक्कड़ बंगाली सिंह को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया. जबकि, कोरहरा गांव के वृक्ष बिंद का बेटा गुल्लु बिंद भागने में सफल रहा. पुलिस अवर निरीक्षक सूर्यवंश कुमार ने बताया कि बंगाली सिंह व गुल्लु बिंद दोनों को 20 अगस्त 2017 को शराब पीने के आरोप में जेल भेजा गया था.
बोले थानाप्रभारी
थानाप्रभारी राजीव रंजन ने पूर्व चौकीदार के घर से छापेमारी में गांजा व भारी मात्रा में शराब मिली है. चौकीदार व साथ रहे एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया है. एक पियक्कड़ भागने में सफल रहा, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement