17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1342 गांवों के भू-अभिलेखों का हुआ डिजिटलाइजेशन

पटना से वीसी के जरिये विभागीय सचिवों ने दिये कई निर्देश भभुआ नगर : मंगलवार को पटना सचिवालय से वीसी के जरिये छठ पूजा और विकास विभाग के कार्यों को लेकर विभागीय सचिवों ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह सहित जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे. राजस्व विभाग […]

पटना से वीसी के जरिये विभागीय सचिवों ने दिये कई निर्देश
भभुआ नगर : मंगलवार को पटना सचिवालय से वीसी के जरिये छठ पूजा और विकास विभाग के कार्यों को लेकर विभागीय सचिवों ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये. इस दौरान डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह सहित जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी मौजूद रहे.
राजस्व विभाग के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने भू-अभिलेखों के डिजिटलाइजेशन की प्रगति के संबंध में जानकारी प्राप्त कर जमाबंदी पंजी के आधार पर डाटा शुद्धता व प्रपत्र तीन की जांच करने आदि बातों के संबंध में निर्देश दिया. इस संबंध में जिलाधिकारी ने बताया कि जिले के 1700 गांव में 1342 गांव के भू-अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन का काम पूरा हो चुका है. भभुआ व नुआंव अंचल में 80 प्रतिशत काम पूर्ण हो चुका है. कृषि विभाग के सचिव ने डीजल अनुदान का वितरण यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. ग्रामीण कार्य विभाग व पीएचइडी के सचिव विनय कुमार ने ग्रामीण टोला संपर्क पथ, शौचालय निर्माण और छठ घाटों पर पेयजल की उपलब्धता को ले निर्देश दिया. उन्होंने पेयजल निश्चय योजना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये. इस पर डीएम ने कहा कि वार्ड के सदस्यों में पानी से संबंधित कोई तकनीकी जानकार व्यक्ति नहीं होता, इस पर सचिव ने पीएचइडी के अभियंता से सहायता लेने का निर्देश दिया.
छठ घाटों पर अनुभवी अधिकारियों की करें नियुक्ति
गृह विभाग के सचिव ने छठ पूजा पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. संवेदनशील स्थानों पर रेगुलर मजिस्ट्रेट, अनुभवी पुलिस पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने, छठ घाटों का भ्रमण कर बैरिकेडिंग और लाइटिंग कराने का निर्देश दिया. साथ ही नदी पोखर में नाव का परिचालन पर रोक लगाने की भी बात कही.
पीएम आवास योजना पर जोर
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव ने कहा कि ऑडिट का काम पूरा होते ही मनरेगा योजना में राशि दी जायेगी. उन्होंने पीएम आवास योजना को लेकर भी कई निर्देश दिये. सहकारिता विभाग के सचिव ने धान अधिप्राप्ति, कार्ययोजना अंतर्गत सीएमआर जमा और भुगतान, धान की आद्रता, राइस मिल से पहले चावल लेने और इसके बाद सीएमआर के लिए धान उन्हें देने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस दौरान एसपी हरप्रीत कौर, डीएफओ सत्यजीत कुमार, एडीएम दिलीप कुमार, डीपीआरओ मनोज कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें