विशेष अभियान दिवस में जोड़े गये 2250 नये मतदाता
Advertisement
मतदान केंद्र से गायब रहनेवाले छह बीएलओ को शो कॉज
विशेष अभियान दिवस में जोड़े गये 2250 नये मतदाता भभुआ नगर : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीते 21 अक्तूबर को आयोजित विशेष अभियान दिवस के दौरान मतदान केंद्रों से गायब रहे छह बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि चार […]
भभुआ नगर : निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत बीते 21 अक्तूबर को आयोजित विशेष अभियान दिवस के दौरान मतदान केंद्रों से गायब रहे छह बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. उल्लेखनीय है कि चार अक्तूबर से 31 अक्तूबर तक अहर्ता प्राप्त सभी नागरिकों के निर्वाचक सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार,
विशेष अभियान दिवस पर 21 अक्तूबर को सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ को निर्वाचक सूची व संबंधित प्रपत्रों के साथ मौजूद रहने का निर्देश दिया गया था, जिसमें भभुआ अनुमंडल अंतर्गत बूथ संख्या 51 से आशुतोष कुमार, 52 से जानकी देवी, 162 से बिगाऊ राम, 186 से चित्रा देवी, 198 से पवन कुमार सिंह व बूथ संख्या 218 से शिवाधार प्रसाद गायब मिले. इस मामले में इन सभी बीएलओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement