27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरे द्वारपालों, कन्हैया से कह दो कि दर पर सुदामा..

दुर्गावती : महमूदगंज बाजार में बुधवार की देर शाम देवी जागरण का आयोजन किया गया. नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, मुखिया रामअवध यादव व कमेटी के सदस्यों ने दीप जला कर किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि संगीत सभी के जीवन […]

दुर्गावती : महमूदगंज बाजार में बुधवार की देर शाम देवी जागरण का आयोजन किया गया. नवरात्रि के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रम को शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार प्रसून, थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, मुखिया रामअवध यादव व कमेटी के सदस्यों ने दीप जला कर किया. इस दौरान बीडीओ ने कहा कि संगीत सभी के जीवन में अहम भूमिका निभाता है. यह हमारे जीवन को शांतिपूर्ण बनाता है. इस दौरान कार्यक्रम गीतकार अजय पांडेय अमृत जब निमिया के टाढ़ मईया,

डाले ली झूलनवा गीत गाये तो उपस्थित दर्शक तालियां बजाने पर मजबूर हो गये. इसके अलावे देवी जागरण में कृष्ण व सुदामा के मित्रता पर आधारित गीत अरे द्वारपालों कन्हैंया से कह दो कि दर पर सुदामा गरीब आ गया है गीत की जब प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गयी, तो पूरा माहौल शांति के वातावरण में आनंद मग्न हो गया. वहीं, बमबम बोल रहा है काशी के गीत पर गायक ने श्रोताओं से खूब तालियां बटोरीं.

बनल रहे नईहरवा ए मईया…
महमूदगंज बाजार में आयोजित देवी जागरण कार्यक्रम में गायिका अनु पांडेय ने बनल रहे नईहरवा ए मईया की प्रस्तुति दी, तो उपस्थित श्रोताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराबोर कर दिया और पूरी कार्यक्रम को जम कर लुत्फ उठाया. इस दौरान तबला पर रहे धनंजय कुमार, लाल पर हीरा प्रसाद, बैंजो पर पप्पू कुमार, पेट पर पीयूष पांडेय ने कलाकारों के गीत की आवाजों पर अपने वादनों से सुरों की सरिता इस कदर दी कि श्रोता पूरी रात झूमते थिरकते नजर आये. एलाउंसर की भूमिका विकास पांडेय ने निभायी. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष प्रदीप कुमार उपाध्यक्ष, पप्पू साहू, डबलू गुप्ता, कोषाध्यक्ष घनश्याम प्रजापति, सचिव संदीप कुमार, प्रमोद पासवान, टिंकू कुमार, विजय गुप्ता, दीपू कुमार, वीरेंद्र पासी, पिंटू, गुड्डू साह, संदीप कुमार, शेशा सिंह आदि ने आये अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें