Advertisement
हादसों से कई गांवों में त्योहार का रंग पड़ा फीका
मृत युवक चौथी गांव का था रहनेवाला, नरोतापुर के समीप हुई घटना भभुआ सदर : शनिवार की शाम घर से ऑटो पर सवार होकर भभुआ में दशहरा का मेला घूमने जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत ऑटो के पलटने से उसके नीचे दब कर हो गयी. घटना के बाद ऑटो पर सवार अन्य लोगों […]
मृत युवक चौथी गांव का था रहनेवाला, नरोतापुर के समीप हुई घटना
भभुआ सदर : शनिवार की शाम घर से ऑटो पर सवार होकर भभुआ में दशहरा का मेला घूमने जा रहे एक युवक की दर्दनाक मौत ऑटो के पलटने से उसके नीचे दब कर हो गयी. घटना के बाद ऑटो पर सवार अन्य लोगों द्वारा युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन, सदर अस्पताल के डॉ सिद्धार्थराज सिंह ने गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया.
ऑटो के नीचे दब कर मरा युवक चौथी गांव निवासी रामभोग सिंह का इकलौता बेटा अंकुर सिंह बताया जाता है. घटना शनिवार की शाम भभुआ थाना क्षेत्र के नरौतापुर गांव के समीप की बतायी जाती है.
युवक अंकुर अपने अन्य मित्रों के साथ गांव से ऑटो से भभुआ दशहरा का मेला देखने आ रहा था. मृत युवक के पिता की माने तो ऑटो चालक काफी तेज रफ्तार से ऑटो भगा रहा था. सवार युवक ने चालक से रफ्तार धीमा करने को बार-बार कहा गया. लेकिन, चालक ने ऑटो में सवार रहे लोगों की एक नहीं सुनी और इसी दौरान नरौतापुर गांव के समीप ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी और ऑटो के पलटने से उसके नीचे युवक आ गया और बुरी तरह घायल हो गया.
तत्काल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ लाया गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक की मौत की खबर सुन कर गांव में परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. एक तरफ जहां गांव में दशहरा को लेकर भरपूर उत्साह था. वहीं दूसरी तरफ गांव में मृत युवक का शव देख कर पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया. मामले को लेकर युवक के पिता द्वारा नगर थाना भभुआ में चैनपुर के बराढ़ी निवासी
ऑटो चालक पर ऑटो को तेज और लापरवाही से चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement