मोहनिया नगर : पटना मोड़ के समीप शहीद बाबा मजार के विपरीत दिशा में लगे एक ट्रांसफॉर्मर के पास से शनिवार की दोपहर गुजर रहे एक युवक की ट्रांसफॉर्मर के बिजली के झटके से मौत हो गयी. हालांकि, युवक को करेंट लगने के बाद स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
अनुमंडल अस्पताल में पहुंचे सीओ व पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक युवक अभिषेक कुमार उम्र 26 वर्ष, पिता रवींद्र सिंह, निवासी मझाड़ी का बताया गया है. अभिषेक पटना मोड़ के समीप गाड़ी मिस्त्री का काम करता था. घरवालों को अभिषेक के मरने की सूचना मिली पूरा परिवार के साथ गांव में मातम सन्नाटा पसर गया.