Advertisement
दहेज के खिलाफ आज से चलेगा अभियान
कलेक्ट्रेट की सभाकक्ष में दिखाया-सुनाया जायेगा सीएम का संबोधन स्कूली बच्चे व अभिभावक भरेंगे शपथपत्र भभुआ नगर : दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू होगा, जहां एक ओर गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा. […]
कलेक्ट्रेट की सभाकक्ष में दिखाया-सुनाया जायेगा सीएम का संबोधन
स्कूली बच्चे व अभिभावक भरेंगे शपथपत्र
भभुआ नगर : दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर पूरे राज्य में दहेज प्रथा व बाल विवाह के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान शुरू होगा, जहां एक ओर गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं, राज्यस्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम का सीधा प्रसारण समाहरणालय सभाकक्ष में होगा, जिसमें सीएम नीतीश कुमार का संबोधन दिखाया जायेगा. जिलास्तर पर भी सरकार के इस निर्णय को अमलीजामा पहनाने के लिए व्यापक रणनीति बनायी गयी है. प्रखंड व पंचायतस्तर तक विविध कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक आदि के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया जायेगा.
इस कार्य में समाज कल्याण विभाग व शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. अभियान के अंतर्गत इस सामाजिक बुराई के खिलाफ लोगों से शपथ पत्र भी भरवाया जायेगा. दहेज व बाल विवाह के खिलाफ चलनेवाले अभियान को लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान छेड़ा जा चुका है. पोस्टर व होर्डिंग्स के जरिये इस कुप्रथा के विरुद्ध सामाजिक जागरूकता लाने का प्रयास तेज कर दिया गया है.
एक लाख 97 हजार घरों में देंगे दस्तक
दहेज व बाल विवाह के खिलाफ जहां व्यापक अभियान चलेगा, वहीं बापू आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ भी होगा. इस कार्यक्रम के जरिये जिले के एक लाख 97 हजार घरों में बापू का संदेश देने के लिए साक्षरताकर्मी व अन्य घर-घर दस्तक देंगे.
साक्षरता कर्मी, टोलासेवक, तालिमी मरकज, प्रेरक व प्रखंड समन्वयक अपने पंचायतों में इस मुहिम की कमान संभालेंगे. इसके अलावे बापू के जीवन पर आधारित वाद-विवाद, पेंटिंग व रंगोली प्रतियोगिता के अलावे प्रभातफेरी व साइकिल रैली का भी आयोजन होगा. एक कर्मचारी प्रत्येक दिन 15 घरों में जाकर बापू का संदेश सुनायेंगे. हालांकि, दो अक्तूबर को शिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम होने के आसार कम दिख रहे हैं. क्योंकि, इस दिन अमूमन संस्थाओं में छुट्टी ही रहती है.
दहेज व बाल विवाह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी रणनीति तैयार की है. इसके अलावे गांधी जयंती पर होनेवाले बापू आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर भी सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं.
राजेश्वर प्रसाद सिंह, डीएम कैमूर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement