सासाराम क्षेत्र में नहीं होगा पुनर्मतदान
भभुआ (कार्यालय) : सासाराम संसदीय क्षेत्र के किसी भी मतदान केंद्र पर पुन:मतदान नहीं होगा. सभी दलों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को मोहनिया बाजार समिति स्थित वज्रगृह में जमा इवीएम को शिफ्ट करने के बाद चुनाव प्रक्रिया पर संतोष जाहिर करते हुए जिला निर्वाची पदाधिकारी व प्रेक्षक के समक्ष पुन:मतदान की मांग नहीं की.
सभी दलों के लोगों ने मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष होने की बात प्रेक्षक के समक्ष कही. इसके बाद निर्वाची पदाधिकारी व प्रेक्षक द्वारा निर्णय लिया गया कि सासाराम संसदीय क्षेत्र में कहीं भी पुन:मतदान नहीं कराया जायेगा.
अकोढ़ी मतदान में बना नंबर वन: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान को लेकर चलाये गये जागरूकता अभियान का असर सबसे ज्यादा भभुआ विधान सभा के अकोढ़ी गांव में देखने को मिला. 10 अप्रैल को हुए मतदान में प्राथमिक विद्यालय अकोढ़ी के बूथ पर 88 प्रतिशत मतदान किया गया. 88 प्रतिशत मतदान कर अकोढ़ी गांव सासाराम संसदीय क्षेत्र से सबसे अधिक मतदान करनेवाला गांव बन गया.
गौरतलब है कि डीएम अरविंद कुमार सिंह द्वारा ज्यादा मतदान करनेवाले गांव को आदर्श गांव घोषित करने की बात कही गयी थी. अकोढ़ी गांव द्वारा अधिक मतदान करने के बाद अब यह गांव आदर्श गांव बनने का दर्जा प्राप्त करेगा.