रामगढ़ : दशहरा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने को लेकर प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. इस दौरान बीडीओ जनार्दन तिवारी, थानाध्यक्ष इरशाद आलम ने बुधवार की देर शाम बाजारों में पुलिसकर्मियों के साथ फ्लैग मार्च किया. साथ ही सभी पूजा पंडालों पर अधिकारियों ने पहुंच स्थिति का जायजा लिया.
गौरतलब है कि अधिकारियों ने स्थानीय थाने से मुख्य मार्ग पैदल होते हुए कॉलेज गेट तक भ्रमण किया. इसके बाद अधिकारियों ने वहां से पुन: पैदल मार्च करते हुए खोड़हरा पथ आईबी के पास से धूम कर दुर्गा चौक पहुंचे. वहां से डहरक रोड स्थित महावीर स्थान बाइपास वाले रास्ते से होते हुए मेन मार्केट में दोबारा पहुंचे.