28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजे पंडाल, रंगबिरंगी रोशनी से दमका शहर का रूप

पंडालों की सजावट व शहर की चहल-पहल से बदला माहौल भभुआ शहर : बुधवार को सप्तमी के दिन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का दर्शन को भीड़ देखने को मिली. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय के पंडालों में सुबह से लेकर देर रात तक मां के दर्शन को […]

पंडालों की सजावट व शहर की चहल-पहल से बदला माहौल
भभुआ शहर : बुधवार को सप्तमी के दिन शक्ति की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा का पट खुलते ही श्रद्धालुओं का दर्शन को भीड़ देखने को मिली. जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड मुख्यालय के पंडालों में सुबह से लेकर देर रात तक मां के दर्शन को श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
शहर के मुख्य चौक चौराहों व गलियों में विभिन्न पूजा समितियों ने पंडाल व मंडप बनाकर मां दुर्गा प्रतिमा स्थापित कर आकर्षक रूप से इलेक्ट्रिक लाइटों से सजाया गया है, जो दूर से ही श्रद्धालु भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पटेल चौक पर चेतना संस्थान द्वारा जय प्रकाश चौक से पटेल चौक तक नीली- पीली बत्तियों से गेट व झालर पट्टा लगा कर सड़कों को सजाया गया है. वहीं, इस संस्थान द्वारा देहरादून के सूर्य मंदिर की तर्ज पर पंडाल का निर्माण कराया गया है, जिसमें मां दुर्गा की भव्य व सुंदर प्रतिमा स्थापित किया गया है.
वहीं, शिवाजी चौक के पूजा समिति द्वारा इलेक्ट्रिक सजावट पर सड़क के दोनों किनारे इलेक्ट्रिक सजावट बोर्ड विभिन्न जगहों पर रखकर एक गलियारेनुमा पंडाल तक जाने का आकर्षक मार्ग बनाया गया है. शाम होते ही पूजा समितियों द्वारा सड़कों पर लगाये लाइट बोर्ड, झालर बतियां जगमगाने लगती हैं. भक्तों का ध्यान अनायास ही इस ओर खींचा चला आता है.
एकता चौक के पास देवी चबूतरा व सब्जी मंडी रोड तथा व्यावसायिक पूजा समिति, पोस्टऑफिस गली के सामने, नगर परिषद परिसर, तिवारी टोला, पूरब मोहल्ला, जायसवाल पूजा समिति सहित अन्य मुख्य स्थानों पर मंडप व पंडाल का भव्य रूप बनाकर उसे मनमोहक तरीके से इलेक्ट्रिक लाइटों से सजाया गया है. साथ ही स्थापित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा लोगों का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.पूजा समितियों द्वारा मंडप में बजाये जा रहे भक्ति गीत से भक्तिमय माहौल नजर आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें