Advertisement
बच्चे-बूढ़े से लेकर महिला-पुरुष, सब रमे मां की भक्ति में
भभुआ/चैनपुर . दुर्गोत्सव के रंग में पूरा चैनपुर रंगा हुआ है. धूप-धुवन से चारों दिशाएं सुगंधित हैं. पूजा पंडाल से ढोल-ढाक और तुरही की सुर लहरियां मां भगवती का आह्वान कर रही हैं, तो भक्तों के पग भी मचल रहे हैं. बच्चे, बूढ़े सब इस रंग में रंगे हैं. शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां […]
भभुआ/चैनपुर . दुर्गोत्सव के रंग में पूरा चैनपुर रंगा हुआ है. धूप-धुवन से चारों दिशाएं सुगंधित हैं. पूजा पंडाल से ढोल-ढाक और तुरही की सुर लहरियां मां भगवती का आह्वान कर रही हैं, तो भक्तों के पग भी मचल रहे हैं. बच्चे, बूढ़े सब इस रंग में रंगे हैं. शारदीय नवरात्र के सातवें दिन मां कालरात्रि की अराधना में पूरे प्रखंडवासी मगन है.
पूजा पंडाल के पट सप्तमी के खुलते ही पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार को प्रखंड के सभी पूजा पंडालों के पट मां के भक्तों के लिए खोल दिये गये. इन पूजा पंडाल में कारीगरों के सधे हाथों की कलाकृतियों को भक्त निहारते थक नहीं रहे हैं. देर शाम भक्ति रस में डूबे श्रद्धालुओं का जत्था मां के दर्शन के लिए निकला. पूजा समितियों ने ऐसी बेहतरीन लाइटिंग की है कि दुर्गोत्सव की छटा निराली है. पूजा का यह रंग और उत्साह अभी और परवान चढ़ेगा.
वहीं, प्राचीन हरसू ब्रह्म मंदिर में सप्तमी के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए स्थानीय पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये थे. मंदिर में उत्तरप्रदेश, झारखंड, मध्य प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से आये श्रद्धालुओं के लिए यहां की समिति व पंडों पुजारियों द्वारा किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement