Advertisement
व्यवसायी पर जानलेवा हमले का एक आरोपित गिरफ्तार
भभुआ सदर : रविवार की रात चकबंदी रोड में एक किराना व्यवसायी पर चाकू व तलवार से जानलेवा हमले के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश वार्ड 11 नगर पर्षद कार्यालय […]
भभुआ सदर : रविवार की रात चकबंदी रोड में एक किराना व्यवसायी पर चाकू व तलवार से जानलेवा हमले के एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिसे मंगलवार को सदर अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. पुलिस के हत्थे चढ़ा बदमाश वार्ड 11 नगर पर्षद कार्यालय के पीछे का जय प्रकाश गुप्ता बताया जाता है. नगर थाने को गुप्त सूचना मिली कि उक्त आरोपित घर आया हुआ है.
सूचना पर आईओ अमोद कुमार, सहायक अवर निरीक्षक शाहिद असलम, मनोज कुमार दलबल के साथ वार्ड 11 में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार करते हुए थाने ले आये, जहां उससे पूछताछ कर उसका स्वास्थ्य परीक्षण सदर अस्पताल में कराते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
गौरतलब है कि रविवार की रात एक किराना व्यवसायी राजकुमार चौरसिया पर कुछ अपराधियों द्वारा चाकू व तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया था, जिससे व्यवसायी बुरी तरह घायल हो गया था. उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद घायल व्यवसायी ने पांच नामजद सहित अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी, उसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement